बहादुरगंजः भाजपा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पार्टी नेतृत्व के निर्देश के आलोक में रहमानगंज हाट पर नमो टी स्टॉल लगाया गया. जहां भाजपा के पदाधिकारियों ने स्टॉल तक आने वाले लोगों को अपनी-अपनी हाथों से चाय का प्याला भेंट किये.
इस दौरान बहादुरगंज विधानसभा भाजपा प्रभारी डॉ पीपी सिन्हा ने बताया कि भाजपा के पीएम प्रत्याशी भाई नरेंद्र मोदी अपनी मजबूती के बीच स्टेशन पर चाय बेचते हुए गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर सुशोभित करने के बाद आज देश भर के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता बन गये है. अब तो उनकी लोकप्रियता का लोहा अमेरिका तक जा पहुंचा है. वह दिन दूर नहीं जब आगामी लोकसभा चुनाव के पश्चात भाई मोदी दिल्ली की गद्दी पर विराजमान होकर देश की समस्याओं का हल निकालेंगे.
मौके पर भाजपा नेता हैदर नौशाद, जिला महामंत्री ललितेश्वर सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष नवीन झा, प्रवक्ता डा अशोक चतुर्वेदी, उत्तम सिन्हा, दिग्विजय सिंह, चंद्र मोहन सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता टी स्टॉल के सफल संचालन को लेकर सक्रिय रहे.