25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या का प्रयास अपराध. शादी का झांसा देकर घर से भगाया

सिंघिया निवासी एक युवक ने मोबाइल पर पहले तो एक विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाया. फिर शादी का झांसा देकर घर से भगा रास्ते में दुष्कर्म किया. इसके बाद हत्या की नियत से गला दबा दिया. किसी तरह महिला बच निकली तो मामले का खुलासा हुआ. किशनगंज : 27 वर्षीय महिला को प्रेम जाल […]

सिंघिया निवासी एक युवक ने मोबाइल पर पहले तो एक विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाया. फिर शादी का झांसा देकर घर से भगा रास्ते में दुष्कर्म किया. इसके बाद हत्या की नियत से गला दबा दिया. किसी तरह महिला बच निकली तो मामले का खुलासा हुआ.

किशनगंज : 27 वर्षीय महिला को प्रेम जाल में फांस कर दगाबाज प्रेमी ने महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की कोशिश की़ पीड़िता अख्तरी बेगम पिपल टोला अनगढ़ पूर्णिया की निवासी है. उससे शाह आलम नामक युवक मोबाइल पर पिछले छह महीनों से बातचीत कर रहा था. आरोपी शाह आलम सिंघिया का निवासी है़ उसे पीड़िता का फोन नंबर एनामुल नामक व्यक्ति से मिला.
फोन पर पीड़िता को शाह आलम ने शादी का झांसा देकर घर से बुलाया़ उसे घुमने के बहाने इस्लामपुर ले गया और वहां उसे बाजार घुमाया जब पीड़िता ने कहा कि तुम मुझे अपने घर लेकर चलो तब लड़का टाल-मटोल करने लगा तथा कहा अभी दिन है थोड़ी रात होने दो तब चलेंगे़ वे लोग दामलबाड़ी होते हुए पानीशाल पहुंचने के बाद पैदल चलना शुरू किया.
आरोपी उसे कच्ची तथा सुनसान रास्ते में ले जा रहा था़ मौके पर शाह आलम उसे बांस झाड़ी में ले गया जहां उसने महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया और उसके बाद जान से मारने की नीयत से पीड़िता की साड़ी गले में लपेट कर कस कर खिंच दिया, ताकि दम घुटने से उसकी मौत हो जाये. पीड़िता के बेहोश हो जाने पर उसे मरा समझ कर उसके दोनों पैर बांध दिये और बगल में धान खेत में फेंक दिया. पीड़िता को जब होश आया तो घटनास्थल से थोड़ी दूर पर किसी घर में जाकर हल्ला करने लगी,
जिससे पिपल टोला के लोग जमा हो गये और पीड़िता को पानी पिला कर बोलने की स्थिति में लाया़ पीड़िता ने गांव वालों को अपने फुफेरे भाई मो सुलेमान का फोन नंबर दिया़ गांव वालों ने तुरंत उसके भाई को फोन कर जानकारी दी़ जानकारी प्राप्त होने के बाद मो सुलेमान घटनास्थल में पहुंच कर पीड़िता को मध्य रात्रि को दो बजे किशनगंज सदर अस्पताल लेकर आये, जहां उसकी मौजूद चिकित्सकों द्वारा इलाज किया और उसे खतरे से बाहर निकाला गया़
मामले की जानकारी मिलने के बाद कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने अस्पताल आकर पीड़िता से मुलाकात की तथा मामले की पूरी जानकारी ली़ श्री आलम ने महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता गुप्ता से तथा इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार से काफी देर तक मामले को लेकर बात की तथा पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही़ विधायक श्री आलम ने बताया कि पीड़िता के मां-बाप पहले ही मर चुके हैं. पीड़िता अनगढ़ के टयोढ़ी स्कूल में खिचड़ी बनाने का काम करती थी. एनामुल ने पीड़िता से फोन पर शाह आलम से बात करायी थी.
विधायक की मौजूदगी में पीड़िता से फर्द बयान लेती महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें