ठाकुरगंज. ठाकुरगंज पुलिस ने तस्करी के 57 मवेशियों से लदे ट्रक को जब्त किया है. यह कार्रवाई ग्रामीणों की सूचना पर जालिमिलिक गांव के समीप ठाकुरगंज पुलिस ने की . इस घटना में पुलिस दबिश के पहले ही माहोल देख कर ट्रक चालक व तस्कर भागने में सफल रहे. घटना क्रम के बाबत बताया जाता है कि शनिवार की देर रात्रि यूपी नंबर यूपी 21 बीएच 9835 ट्रक तेज रफ्तार से जालिमिलिक गांव पीएम सड़क से बंगाल की ओर जा रही थी. तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर बिजली पोल व तार से टकरा गई. जिससे स्थानीय लोगो ने आक्रोशित होकर ट्रक की घेराबंदी करके ठाकुरगंज पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी दल बल संग घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन इतने में ट्रक का चालक व मोटरसाइकिल से रास्ता दिखा रहे तीन से चार तस्कर फरार हो गए. जब पुलिस बल द्वारा ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में अमानवीय तरीके से 57 मवेशियों को ठूंस करके रखा गया था. जिसके बाद पुलिस टीम मवेशियों से लदे ट्रक को जब्त कर लिया. जब्त मवेशियों में चार की मौत हो गई है. पांच की स्थिति गंभीर बनी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पशू क्रूरता अधिनियम के तहत अज्ञात तस्करों पर पुलिस मामला दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. इस घटना के बाद अब यह दिखने लगा है की मवेशी तस्कर मुख्य मार्ग छोड़कर ग्रामीण सड़को का इस्तेमाल तस्करी के लिए कर रहे है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है