किशनगंज : स्थानीय रूईधासा मैदान के समीप शनिवार प्रात: रेलवे लाइन पर एक अज्ञात युवक का क्षत विक्षत शव पाये जाने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी़ देखते ही देखते घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी़ मृतक के चेहरे के बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भीड़ युवक की शिनाख्त नहीं कर सकी़ घटना की
जानकारी स्थानीय आरपीएफ व जीआरपी अधिकारियों को मिलते ही वे फौरन घटनास्थल पर पहुंच गये और पिलर संख्या 88/0-1 के निकट से शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ घटना के संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने के कारण युवक की मौत हो गयी है़