दोनों ही पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़
Advertisement
शांतिपूर्वक संपन्न हुआ उप चुनाव
दोनों ही पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ किशनगंज : जिला अंर्तगत टेढ़ागांछ प्रखंड अंतरगत हवाडोल पंचायत में मुखिया पद एवं किशनगंज प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत मोतीहारा तालुका में वार्ड सदस्य पद के लिये वुधवार को चुनाव सम्पन्न हो गया. दोनों ही पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदाताओं ने अपने […]
किशनगंज : जिला अंर्तगत टेढ़ागांछ प्रखंड अंतरगत हवाडोल पंचायत में मुखिया पद एवं किशनगंज प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत मोतीहारा तालुका में वार्ड सदस्य पद के लिये वुधवार को चुनाव सम्पन्न हो गया. दोनों ही पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये सुपर जोनल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रामजी साह एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सुपर जोनल दंडाधिकारी प्रतिनयुक्त किये गए थे. वही जोनल दंडाधिकारी के रूप में ध्वा कों लेकर पंचायत के लियं डीआर डीए निर्देशक भरत भुषण एव मोतिहार लालू के लिए वरीय कप समाहर्ता मनीष कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था. दोनों ही मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. कई से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उधर पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम कर रखा था.
डीएम ने दिया जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महासचिव बताने वाले व्यक्ति के करतूत की जांच का निर्देश
डीएम ने दिया जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महासचिव बताने वाले व्यक्ति के करतूत की जांच का निर्देश
किशनगंज : कौन हैं अकबर अली जो स्वयं को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बताकर धोखेबाजी एवं जालसाजी कर रंगदारी वसूलने का काम कर रहा है और सुशासन की हवा निकालने में लगा हुआ हैं.
क्या है आरोप
जदयू के चुनाव चिह्न तीर युक्त अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव लिखे लेटर पैड का इस्तेमाल कर पदाधिकारियों पर रौब जमाने वाले अकबर अली पर आरोप हैं कि वह ईंट भट्ठा मालिकों, बालू खनन बंदोबस्ती लेने वाले एवं सड़क निर्माण संवेदकों व अन्य ठेकेदारों से रंगदारी वसूल करता है. पूरे जिले से लेकर प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत वेलवा निवासी अशरफुल हक सहित अन्य कई लोगों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनके खिलाफ मामले से अवगत कराते हुए आवश्यक कारवाई की मांग की हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि जो लोग रंगदारी नहीं देता उसके खिलाफ संबंधित विभाग में जदयू प्रदेश महासचिव लिखें लेटर पैड के माध्यम से झूठे आरोप लगाते हुए पत्राचार करता हैं.
शिकायकर्ता ने खनन पदाधिकारी पूर्णिया को लिखे एक पत्र आवेदन में संलग्न करते हुए ध्यान आकृष्टत कराया कि खनन पदाधिकारी को अकबर अली ने 1 अप्रैल 2016 को पत्रांक संखया 78 जारी किया पुन: 13 अप्रेल को पत्रांक 7869 96 के तहत पत्र जारी किया है. इससे पहले 19 जनवरी 2016 को अकबर अली द्वारा जारी किये गये पत्रांक 78/16 अंकित है. तीनों पत्रों में पत्रांक 78,786 एवं 86 साफ तौर पर फर्जीवाड़ा का संकेत करता हैं. सरकार के अवर सचिव का पत्र प्राप्त होने के उपरांत जिला पदधिकारी पंकज दीक्षित ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक एव अनुमंडल पदाधिकारी को जांच के निर्देश देते हुए जांच रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement