23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराबबंदी तक सीमित हो गयी है सरकार : शाहनवाज

दो दिवसीय दौरे पर िकशनगंज पहुंचे शाहनवाज हुसैन ठाकुरगंज : सूबे में विकास का कार्य अटक गया है. सरकार का कार्य शराबबंदी तक ही सीमित हो गया है़ यह आरोप पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने लगाया़ वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के दौरान ठाकुरगंज पहुंचे थे़ इस […]

दो दिवसीय दौरे पर िकशनगंज पहुंचे शाहनवाज हुसैन

ठाकुरगंज : सूबे में विकास का कार्य अटक गया है. सरकार का कार्य शराबबंदी तक ही सीमित हो गया है़ यह आरोप पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने लगाया़ वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के दौरान ठाकुरगंज पहुंचे थे़ इस दौरान पूर्व विधायक सह लोजपा नेता गोपाल अग्रवाल के आवास पर उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए शराबबंदी को लेकर बिहार की नीतीश सरकार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि सरकार की सुई शराब बंदी पर ही अटक गई है़
पूरे सूबे में विकास कार्य बंद हो गया है. शाहनबाज हुसैन ने कहा कि भाजपा शराबबंदी का समर्थन करती है लेकिन इसके आड़ में बिहार की जनता का शोषण नहीं होने देंगे़ उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा की आपने ही आदत लगायी और आप ही अब इसे बंद करवा रहे हो़ उन्होंने कहा कि भाजपा नई उत्पाद नीति में किसी भी जनविरोधी प्रावधानों का हर स्तर पर विरोध करेगी़ वहीं इलाके में नेपाल और बंगाल की नदियों के कारण आई बाढ़ को इलाके के लिए बड़ी विभीषिका बताते हुए महानंदा, चेंगा और अन्य नदियों के द्वारा हो रहे कटाव पर चिंता व्यक्त की़
उन्होंने नदियों के कटाव को तुरंत रोकने की जरूरत पर बल दिया और कहा की इस इलाके में बाढ़ का बड़ा कारण बंगाल और नेपाल से निकलने वाली नदियां है़ यदि किशनगंज जिला प्रशासन और बंगाल के समीपवर्ती जिला प्रशासन में ताल मेल हो तो बाढ़ की विभीषिका रोकी जा सकती है़ उन्होंने किशनगंज, अररिया और सुपौल में बाढ़ से बड़ी तबाही होने की बात कही और कहा की हजारों किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है़ उन्होंने बिहार सरकार से इन इलाकों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग की और
बाढ़ रहत कार्य को तेज करने की जरूरत पर बल देते हुए उन्होंने कहा की हर प्रभावित आदमी तक मदद पहुंचे ये तय किया जाना चाहिये़ सूबे में दलितों पर अत्याचार बढ़ा है़ सरकार का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है़ इसलिए दलितों पर अत्याचार बढ़ा है़ उन्होंने बहादुरगंज, मुजफरपुर और दरभंगा में दलितों पर हुए अन्याय की निंदा करते हुए सरकार से दोषियों पर कार्रवाई की मांग की़ इस दौरान लोजपा नेता गोपाल अग्रवाल, सुरजापूरी विकास मोर्चा के नेता भाई ताराचंद, भाजपा नेता राजेस्वर बैद, हरी अग्रवाल, देवकी अग्रवाल, लम्बू, कपिल देव सिंह, हंसराज नखत, संजीव झा, मनोज सिंह, लोजपा नेता दीनानाथ पांडे, संजय यादव आदि मौजूद थे़ उन्होंने पूर्व जिलाध्यक्ष मोती लाल सरार्फ के यहां भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बाढ़ पीड़ितों को सहायता का निर्देश दिया़
बाढ़ का लिया जायजा
पोठिया/छत्तरगाछ़ पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रविवार को पोठिया प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान कही़ उन्होंने कस्बाकलियागंज पंचात के फुलबाड़ी, चिचुआबाड़ी, कौआबाड़ी तथा फाला पंचायत बड़ापोखर,सैठाबाड़ी, पानीपोखर, तैयबपुर गांव पहुंच कर बाढ़ पीडि़तों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा बाढ़ पीडि़तों को हर संभव सहायता दिलाने की बात कही़ वहीं कस्बाकलियागंज के मुखिया नईमुल हक, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष दुलाजीत, फाला पंसस नगेंद्र कुमार तथा भाजपा नेता निरंजन राय ने श्री हुसैन को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए महानंदा नदी में तटबंध निर्माण कार्य कराने की मांग की ताकि आने वाले समय में लोग बाढ़ की विपदा तथा नदी की कटाव को रोका जा सके़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel