एसएसबी कैंप में घुसा बाढ़ का पानी
Advertisement
खतरे के निशान से ऊपर बह रही महानंदा
एसएसबी कैंप में घुसा बाढ़ का पानी दिघलबैंक : लगातार पिछले पांच दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश से प्रखंड के सभी नदियां उफान पर है एवं आधा से ज्यादा पंचायत बाढ़ से प्रभावित है़ बारिश के कारण लोगों के घरों से बाहर निकालना मुश्किल है़ उस पर बाढ़ की मार से लोग खाने पीने […]
दिघलबैंक : लगातार पिछले पांच दिनों से हो रहे मूसलाधार बारिश से प्रखंड के सभी नदियां उफान पर है एवं आधा से ज्यादा पंचायत बाढ़ से प्रभावित है़ बारिश के कारण लोगों के घरों से बाहर निकालना मुश्किल है़ उस पर बाढ़ की मार से लोग खाने पीने के लिए तरस रहे है़ दिघलबैंक एसएसबी कैंप व डुब्बानोची बीओपी में कमर भर पानी घुस गया है़ बहुत मुश्किल से जवान अपने ड्यूटी को कर पाते है़ डुब्बानोची कैंप में जवानों के रहने एवं खाना बनाने वाले घरों के अलावे शौचालय तक में पानी भर गया है़
उस पर से भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर सीमा का पहरा करना मानो जान जोखिम में डाल कर बॉर्डर पर पहुंचते है़ वहीं धनतोला पंचायत के बालुबाड़ी शेरशाहवादी टोला, कांकड़मारी गांव के दो दर्जन लोगों के घरों में पानी घुस गया है़ वहां वह लोग दाने दाने को मोहताज है़ वहीं सिंघिमारी पंचायत के राहीमुनी गांव में कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष सृजन कुमार लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रहे है़
पाठामारी : शनिवार रात भर पानी पड़ने की वजह से रविवार की सुबह अचानक नदियों में उफान की वजह से सैकड़ों गांव में देखते ही देखते नदी का पानी प्रवेश कर गया. भीषण बाढ़ की हालात को देख लोग सहम गये़ लोगों में अफरातफरी का माहौल सा मच गया़ बताते चलें कि पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश से हजारों लोग इसके चपेट में आ गये हैं. फसलों को व्यापक नुकसान भी पहुंचा है. अभी लोगों ने राहत की सांसे लेना ही शुरू किया था कि फिर लगातार हुई बारिश से नदियां चरम पर पहुंच अपना तांडव का रूप धारण कर लिया है़ जिसमें झाला, लोधाबाड़ी, धोबीभीट्ठा, पाठामारी, हजारी, ग्वाल बस्ती, दुधौटी, भोगडावर, पटेश्वरी, दल्लेगांव आदि गांव है़ नेपाल सीमा से सटे गांव में नेपाल सरकार की ओर से नाव की व्यवस्था व्यापक मात्रा में की गयी है़ लेकिन भारतीय क्षेत्र में नाव की व्यवस्था न होने की बात ग्रामीणों ने बतायी़ बाढ़ की खबर सुनते ही बीडीओ गनौर पासवान, सीओ मो इस्माइल, कुर्लीकोट थाना प्रभारी रत्नेश जमादार, पाठामारी थाना प्रभारी राहुल कुमार, प्रभावित गांव का दौरा कर हालात की गंभीरता पर नजर रखे हुए है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement