28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवतियों ने खोले कई सनसनीखेज राज

किशनगंज : एसडीपीओ कामिनी वाला के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने शनिवार रात्रि बहादुरगंज स्थित प्रेमनगरमें मो इसहाक पिता स्व रहीम खलीफा के घर जब छापेमारी की तो अलग अलग कमरों से दो युवतियों को दो पुरुषों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाया गया था़ परंतु इस दौरान मची आपाधापी का फायदा उठाते हुए […]

किशनगंज : एसडीपीओ कामिनी वाला के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने शनिवार रात्रि बहादुरगंज स्थित प्रेमनगरमें मो इसहाक पिता स्व रहीम खलीफा के घर जब छापेमारी की तो अलग अलग कमरों से दो युवतियों को दो पुरुषों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पाया गया था़ परंतु इस दौरान मची आपाधापी का फायदा उठाते हुए एक युवक फरार हो जाने में सफल रहा़ पुलिस ने इससहाक के घर से 13 वर्षीय व 19 वर्षीय लड़की को बरामद कर लिया़

दोनों लड़की ने पुलिस को बताया कि इसहाक ने उन्हें जबरन देह व्यापार के धंधे में ढकेल दिया था़ हालांकि इस दौरान इसहाक ठेके पर मौजूद अन्य लड़कियों को किसी तरह भगा देने में सफल हो गया था़ जबकि पुलिस ने इसहाक के घर से मो नाजिर रेजा 19 वर्ष पिता मो नैयर आलम, समेशर बहादुरगंज निवासी को अपने कब्जे में कर लिया़ दूसरी तरफ नीलम खातुन के घर की गयी छापेमारी में दो युवतियों को पुरुषों के संग आपत्तिजनक अवस्था में धर दबोचा़ पूछताछ के क्रम में

गिरफ्त में आये दिलनवाज 28 वर्ष पिता मो रफीक आलम गोवाबाड़ी समेशर निवासी व मो आजाद 25 वर्ष पिता मो सलीम बहादुरगंज निवासी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल कर लिया़ हालांकि पुलिस इस दौरान करश्मिा खातुन के पति मो आजाद को भी धर दबोचा़ पुलिस के अनुसार आजाद प्रेम नगर में दलाली का कार्य करता है़ वहीं पुलिस ने बरामद युवतियों की निशानदेही पर संचालिका नीलम खातुन को भी गिरफ्तार कर लिया़ जबकि एक अन्य संचालिका सजना

खातुन के घर की गयी छापेमारी में एक युवक और एक युवती को आपत्तिजनक अवस्था में पाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया़ पूछताछ के क्रम में हमदम कोलकाता निवासी युवती ने सजना खातुन के विरूद्ध जबरन देह व्यापार का धंधा करने का आरोप लगाया़ जबकि गिरफ्तार युवक अबसार आलम 38 वर्ष पिता स्व कलीम भौरादह बहादुरगंज निवासी से पुलिस पूछताछ कर रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें