ठाकुरगंज : पुलिस ने बीती रात एक बाइक चोर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया़ चोर ठाकुरगंज के फाड़ाबाड़ी निवासी बताया जाता है. भीमवालीस चौक स्थित बिमल सिंह के घर में घुस कर उनका टीवीएस बाइक चोरी कर भाग रहा था कि गृह स्वामी जग गया और इसकी भनक चोर को लगते ही वह भागने लगा.
इसकी सूचना गृह स्वामी ने तत्काल पुलिस को दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बस पड़ाव के समीप भाग रहे चोर को धर दबोचा़ इस दौरान थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया की गिरफ्तार चोर प्रमोद महतो फाड़ाबाड़ी का निवासी है और इसके पूर्व भी वह बाइक चोरी मे जेल जा चुका है़