फिरौती मामले में तीन के विरुद्ध प्राथमिकी
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत भवानीपुर वार्ड संख्या तीन में एक सप्ताह पूर्व चोरों द्वारा मवेशी चोरी के बाद पुन: फिरौती के रूप में 15 हजार रुपये लेकर मवेशी लौटाने के मामले में भवानीपुर निवासी चंद्रशेखर पासवान के आवेदन पर गिरफ्तार कर तीनों कथित मवेशी चोरों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 55/16 […]
नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत भवानीपुर वार्ड संख्या तीन में एक सप्ताह पूर्व चोरों द्वारा मवेशी चोरी के बाद पुन: फिरौती के रूप में 15 हजार रुपये लेकर मवेशी लौटाने के मामले में भवानीपुर निवासी चंद्रशेखर पासवान के आवेदन पर गिरफ्तार कर तीनों कथित मवेशी चोरों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 55/16 किया गया है.
इसमें पथराहा वार्ड संख्या 14 निवासी इसराइल उर्फ धर्मा पिता आलम, कुर्बान मियां पिता तादीर मियां, अरनामा हरिनगर जिला सुनसरी नेपाल व महेंद्र यादव पिता झड़ी लाल यादव फारबिसगंज को आरोपी बनाया गया है. फुलकाहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों ने पिकअप पर लदे दो मवेशी के साथ तीन व्यक्तियों को पकड़ कर थाना को सौंपा था.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










