लिखित परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह दिखा. केंद्राधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रभात खबर परिवार एवं सीमेज ने पूरे मनोयोग व समन्वय के साथ टेस्ट परीक्षा का संचालन किया जो सराहनीय है
Advertisement
प्रभात खबर स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा संपन्न
लिखित परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह दिखा. केंद्राधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रभात खबर परिवार एवं सीमेज ने पूरे मनोयोग व समन्वय के साथ टेस्ट परीक्षा का संचालन किया जो सराहनीय है शांतिपूर्वक संपन्न हुई परीक्षा किशनगंज : प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप प्रोग्राम परीक्षा 2016 के लिए रविवार को स्थानीय […]
शांतिपूर्वक संपन्न हुई परीक्षा
किशनगंज : प्रभात खबर मैनेजमेंट एंड आइटी स्कॉलरशिप प्रोग्राम परीक्षा 2016 के लिए रविवार को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर, मोतीबाग में आयोजित परीक्षा सुचारु एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई. लिखित परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह दिखा. केंद्राधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रभात खबर परिवार एवं सीमेज ने पूरे मनोयोग व समन्वय के साथ टेस्ट परीक्षा का संचालन किया.परीक्षा केंद्र पर उपस्थित सिमेज के प्रतिनिधि बतौर पर्यवेक्षक ने परीक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए थे. परीक्षा ओमएमआर शीट पर संपन्न कराई गयी,
जिसे परीक्षा के बाद सील कर दिया गया. परीक्षा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए चार पर्यवेक्षक तैनात किये गये थे. छात्र सिद्दीक अहमद ने कहा कि प्रभात खबर समाचार के साथ-साथ जन सरोकार से भी जुड़ा है. खासकर प्रतिभावान युवाओं का कैरियर संवारने की दिशा में प्रभात खबर की यह पहल बेहद सराहनीय है. छात्र अमानुल्लाह ने कहा कि जिले में परीक्षा केंद्र बनाये जाये से छात्र अनावश्यक शारीरिक व आर्थिक परेशानी से बच गये. मंजूम आलम ने कहा कि परीक्षा कदाचारमुक्त व पारदर्शी तरीके से लिये जाने से प्रतिभावान छात्रों का भला होगा. मो मुक्करम ने कहा कि इस प्रकार की परीक्षा में सम्मलित होने से हम जैसे छात्रों का आत्म विश्वास बढ़ा है. परीक्षा में मो अकरम, मो जमशेद, मो नोखेज, इजाज, नदीम, सोनू शहरयार, रूस्तम अली, सूरज चौधरी, मासूम रजा,राहुल साहा, वसीम आजाद, अभिषेक राय आदि छात्रों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement