13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारियों में जुटा प्रशासन

तैयारी. संभािवत बाढ़ से िनपटने को हुई बैठक बाढ़ राहत सामग्री को ले बीडीओ व सीओ के साथ हुई बैठक में एसडीओ ने कहा िक बाढ़ राहत सामग्री की जायेगी निगरानी़ उन्होंने अधिकािरयों को जल्द से जल्द पंचायत स्तर पर अनुश्रवण सह िनगरानी समिति के गठन का निर्देश दिया़ किशनगंज : बाढ़ पूर्व तैयारी के […]

तैयारी. संभािवत बाढ़ से िनपटने को हुई बैठक

बाढ़ राहत सामग्री को ले बीडीओ व सीओ के साथ हुई बैठक में एसडीओ ने कहा िक बाढ़ राहत सामग्री की जायेगी निगरानी़ उन्होंने अधिकािरयों को जल्द से जल्द पंचायत स्तर पर अनुश्रवण सह िनगरानी समिति के गठन का निर्देश दिया़
किशनगंज : बाढ़ पूर्व तैयारी के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने जिले के सभी प्रखंडों एवं अंचलों के बीडीओ, सीओ एवं कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की़
एसडीओ श्री आलम ने बैठक में पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि बाढ़ आपदा का सामना सुव्यवस्थित ढंग से करने के लिए बाढ़ पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लें. उन्होंने कहा कि बाढ़ आने पर त्वरित कार्रवाई एवं राहत पहुंचाने में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी़ उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड परिसर में वर्षा मापक यंत्र लगाये गये है़ं जिस प्रखंड में वर्षा मापक यंत्र नहीं है या
खराब है उन्हें दुरुस्त कर ले़ं एक जून से 15 अक्टूबर तक आपदा प्रबंधन विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग तथा भारतीय मौसम विभाग पटना को प्रत्येक दिन वर्षापात का आंकड़ा अनिवार्य रूप से प्रेषण किया जाता रहेगा़ उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन का वर्षापात आंकड़ों को प्रत्येक दिन एसएमएस के जरिये रिपोर्ट प्रेषित करे़ं बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित क्षेत्रों का पहचान कर नजरी नक्शा तैयार कर ले़ं
उन्होंने बीडीओ को निर्देश दिया कि बाढ़ राहत के लिए पंचायत स्तरीय अनुश्रवण समिति सह निगरानी समिति का अविलंब गठन कर ले़ं एसडीओ ने बैठक के दौरान सीडीपीओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिन क्षेत्र में बाढ़ की आशंका है उन क्षेत्र में प्रभावित होने वाले ग्रामीणों में गर्भवती महिलाओं एवं विकालांगों की सूची तैयार कर ले़ं राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति के गठन को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव के पत्र के आलोक में एसडीओ ने कहा कि जिला राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति में जिला प्रभारी मंत्री अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी सदस्य सचिव के अलावे जिप अध्यक्ष, जिले के सांसद एवं सभी पार्षद सभी प्रमुख, सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी सदस्य होंगे़
प्रखंड राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति में प्रखंड प्रमुख अध्यक्ष, सीओ सदस्य सचिव के अलावे सांसद, विधयाक, मुखिया, सभी राजनीतिक दल के एक प्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी सदस्य होंगे़ पंचायत राहत अनुश्रवण सह निगरानी समिति में मुखिया अध्यक्ष और वार्ड सदस्य एवं विगत चुनाव में मुखिया पद के लिए हारे हुए प्रत्याशी सदस्य होंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें