14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने निकाला विरोध मार्च

विराेध प्रदर्शन. समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं जिले भर के िशक्षक 9300-34800 वेतनमान एवं सेवा शर्त को लागू करने के लिए ये नियोजित शिक्षक लगातार संघर्षरत है़ं किशनगंज : नियोजित शिक्षकों के लगातार हो रहे धरना और प्रदर्शन के बावजूद बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के हठ धर्मिता से नाराज होकर शनिवार […]

विराेध प्रदर्शन. समय पर वेतन नहीं मिलने से नाराज हैं जिले भर के िशक्षक

9300-34800 वेतनमान एवं सेवा शर्त को लागू करने के लिए ये नियोजित शिक्षक लगातार संघर्षरत है़ं
किशनगंज : नियोजित शिक्षकों के लगातार हो रहे धरना और प्रदर्शन के बावजूद बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के हठ धर्मिता से नाराज होकर शनिवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला इकाई किशनगंज के सचिव रागीबुर्रहमान के नेतृत्व में पूरे जिले के शिक्षकों का काफिला डे मार्केट सब्जी मंडी, ओवर ब्रिज के रास्ते समाहरणालय पहुंच कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से लिखे गये ज्ञापन को जिलाधिकारी को सौंपा़ जिसमें कुल 37 बिंदुओं पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है़ गौरतलब है कि 9300-34800 वाली वेतनमान एवं सेवा शर्त को लागू करने के लिए ये नियोजित शिक्षक लगातार संघर्षरत है़
संघ के सचिव रागीबुर्रहमान ने बताया कि समय पर वेतन नहीं, मिलने से नियोजित शिक्षक भूखमरी की हालात में जीवन जीने को विवश है़ं अगर नई नियमावली और सेवा शर्त का प्रकाशन शीघ्र नहीं हुआ तो प्रदेश नेतृत्व के आह्रान पर 23 जुलाई को सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना तथा एक अगस्त को राजधानी पटना में विधानसभा का घेराव किया जायेगा़ उन्होंनेकहा कि नियोजित शिक्षक को कदम कदम पर ठगा जा रहा है़जिस कारण से नियोजित शिक्षक आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हो रहे है़ ज्ञापन में मुख्य रूप से शिक्षकों के लिए तय 9300-34800 वाला वेतनमान, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे, अंतर जिला स्थानांतरण, भविष्य निधि, पेंशन योजना, ग्रुप बीमा, अर्जित अवकाश को तुरंत लागू किया जाये़ शिक्षकों का स्नातक ग्रेड के प्रकाशन सहित कुल 37 बिंदुओं पर शिक्षा विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया है़ इस अवसर पर पंकज कुमार, प्रमोद पांडेय, राम बाबू साह, अरूण ठाकुर, बदर आलम, शहनवाज , मोबीन अख्तर, अब्दुल करीम, वजीर आलम,अब्दुल कादिर, गौतम सिंह, चिराग आलम, जहांगीर आलम, नरेश कुमार, मोहसीन प्रजापति, शक्ति कुमार सिन्हा, नूर जमाल, बसर आलम, फनीभूषण, तौहीद काजमी, आदिल रिजवान, तारिक आलम सहित काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें