23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी खाद्यान्न लदा ट्रैक्टर रास्ते से गायब

किशनगंज : स्थानीय पश्चिमपाली ईमली गोला स्थित एफसीआई के गोदाम से 150 बोरा सरकारी खाद्यान्न लेकर पोठिया जाने को निकला ट्रैक्टर बीच रास्ते में ही खाद्यान्न सहित गायब हो गया. हालांकि स्थानीय लोगों ने घटना के पीछे बड़ी साजिश की बू आव रही है तथा स्थानीय लोग घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा करने […]

किशनगंज : स्थानीय पश्चिमपाली ईमली गोला स्थित एफसीआई के गोदाम से 150 बोरा सरकारी खाद्यान्न लेकर पोठिया जाने को निकला ट्रैक्टर बीच रास्ते में ही खाद्यान्न सहित गायब हो गया.
हालांकि स्थानीय लोगों ने घटना के पीछे बड़ी साजिश की बू आव रही है तथा स्थानीय लोग घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा करने लगे है़, परंतु इसी बीच ट्रैक्टर संख्या बीआर37एफ 1234 व ट्रॉली संख्या बीआर37जीए 0663 के स्वामी शंकर कुमार राय पिता नारायण राय पश्चिमपाली निवासी ने शुक्रवार को मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज करा दी़ इस संबंध में शंकर राय ने बताया कि एफसीआइ गोदाम से 150 बोरा गेहूं (71 क्विंटल 60 किलो ) उनके ट्रैक्टर में पोठिया जाने के लिए लोड किया गया था परंतु ट्रैक्टर चालक मो करीम पिता मोजीबुर्रहमान, छगलिया, गाछपाड़ा निवासी ने गुुरुवार संध्या गेहूं लदे ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस लाइन स्थित मार्केटिंग यार्ड में लगा दिया था़
परंतु शुक्रवार प्रात: जब करीम मार्केटिंग यार्ड पहुंचा तो गेहूं लदा टै्रक्टर गायब हो चुका था़ शुक्रवार देर संध्या तक स्थानीय थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी़, परंतु इस संबंध में एसडीपीओ कामिनी वाला ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फर्जी प्रतीत हो रहा है, हालांकि उन्होंने जांचोपरांत ही इस संबंध में कुछ भी कहने की बात कही़ पुलिस लाइन में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच से गेहूं लदे ट्रैक्टर के गायब हो जाने के मामले को स्थानीय लोग भी शक की निगाहों से देखने लगे़ हैं. बहरहाल मामला जो भी हो उसका खुलासा तो पुलिसिया जांच के उपरांत ही हो पायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें