18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवागमन बाधित, परेशानी

हादसा. कोइमारी स्थित आरसीसी पुल का पिलर धंसा पहली बारिश के बाद अचानक नदी की तेज धार से जनता हाट गांगी लोहागाड़ा हाट मुख्य पथ पर कोइमारी के समीप आरसीसी पुल का पिलर धंस जाने से बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है़ उपर से नदी कटाव व पुल के उतरी सीमा पर बने […]

हादसा. कोइमारी स्थित आरसीसी पुल का पिलर धंसा

पहली बारिश के बाद अचानक नदी की तेज धार से जनता हाट गांगी लोहागाड़ा हाट मुख्य पथ पर कोइमारी के समीप आरसीसी पुल का पिलर धंस जाने से बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है़ उपर से नदी कटाव व पुल के उतरी सीमा पर बने सुरंग के चलते छोटे वाहनों यथा मैजिक टेंपू व बाइक सवार यात्रियों का भी यहां से गुजरना अब किसी भी क्षण बड़े खतरे को दावत दे रहा है़
बहादुरगंज : मानसून की पहली बारिश के बाद अचानक ही नदी की तेज धार से जनता हाट गांगी लोहागाड़ा हाट मुख्य पथ पर कोइमारी के समीप आरसीसी पुल का पिलर धंस जाने से बड़े वाहनों की आवाजाही ठप हो चुकी है़ उपर से नदी कटाव व पुल के उतरी सीमा पर बने सुरंग के चलते छोटे वाहनों यथा मैजिक टेंपू व बाइक सवार यात्रियों का भी यहां से गुजरना अब किसी भी क्षण बड़े खतरे को दावत दे रहा है़
हालात यह है कि प्रशासनिक स्तर पर पुल के मरम्मतीकरण की दिशा में शीघ्र ही यथोचित पहल नहीं हुई तो बड़े छोटे वाहनों की कौन पूछे पूरी यातायात ही ठपप हो सकती है़ घटना स्थल पर समाजसेवी पन्नी लाल सिंह व जमशेद आलम ने संयुक्त रूप से बताया कि पुल के उतरी पश्चिमी हिस्से में अचानक ही पुल का एक पिलर धंस जाने से ऐसी गंभीर स्थिति बनी है़ फलस्वरूप व्यवस्था पर मुख्य पथ होकर आवाजाही करने वाले हर तबके के यात्रीगण में काफी परेशानी देखी जा रही है़
उधर लोगों की शिकायत के मद्देनजर परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को बीडीओ शशि भूषण सुमन व यहां के उपप्रमुख अफाक आलम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं क्षतिग्रस्त पुल पर शीघ्र ही मरम्मतीकरण की दिशा में पूरे मामले में जिला प्रशासन को अवगत करवाने का आश्वासन दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें