किशनगंज : स्थानीय फरिंगगोला निकट सोमवार प्रात: एनएच 31 पर हुए सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया़ घटना स्थल के निकट मौजूद स्थानीय लोगों ने फौरन घायल वारिश 45 वर्ष पिता रमजान, चनकी बायसी पूर्णिया निवासी को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया़ परंतु कुछ ही देर बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी़ घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही वह फौरन सदर अस्पतालप पहुंच गयी और मृतक के शव को अपने कब्जे में कर लिया और तलाशी के क्रम में बरामद कागजातों के आधार पर मृतक के परिजनों को घटना से अवगत करा दिया़घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी फौरन सदर अस्पताल पहुंच
गये़ जहां परिजनों के कारूनिक कंद्रन से पूरे अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया़ घटना के संबध्ंा में जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार प्रात: मो वारिश अपने हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल संख्या बीआर11एक्स 4429 पर सवारहोकर तेजी से किशनगंज की ओर आ रहा था़ फरिंगोला के निकट बने चेक पोस्ट के समीप उसकी तेज रफ्तार बाइक बंपर के कारण असंतुलित हो गयी थी और वह बीच सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था़ वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि वारिश दामलबाड़ी हाई स्कूल में भवन निर्माण का कार्य करा रहा था़ जहां से सोमवार को घर लौटने के क्रम में वह हादसे का शिकार हो गया़