आरोपी शिक्षक के ससुर, भाई व वार्ड आयुक्त पर पीड़िता के परिजन को धमकाने व प्रलोभन देने का आरोप
Advertisement
दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक फरार
आरोपी शिक्षक के ससुर, भाई व वार्ड आयुक्त पर पीड़िता के परिजन को धमकाने व प्रलोभन देने का आरोप किशनगंज : स्थानीय कजलामनी निवासी शिक्षक द्वारा अपने ही घर में झाड़ू पोंछा करने वाली नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाने और पीड़िता को गर्भ ठहर जाने के बाद जबरन उसका गर्भपात कराने के मामले […]
किशनगंज : स्थानीय कजलामनी निवासी शिक्षक द्वारा अपने ही घर में झाड़ू पोंछा करने वाली नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाने और पीड़िता को गर्भ ठहर जाने के बाद जबरन उसका गर्भपात कराने के मामले में शनिवार को स्थानीय महिला थाना में पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज की गयी है. रविवार को पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी़
महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी शिक्षक दुलाल कुमार सिन्हा, छोटा भाई संजीव कुमार सिन्हा व उसके ससुर के साथ साथ वार्ड संख्या 18 के वार्ड आयुक्त सुभाष घोष के खिलाफ मामला दर्ज कर एससी एसटी एक्ट व पोस्को एक्ट के तहत सभी आरोपियों की तलाश में जुट गयी है़ आरोपी शिक्षक दुलाल सिन्हा द्वारा पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाये जाने के बाद जब पीड़िता के गर्भ में दुलाल का बच्चा पलने लगा तब जाकर परिजनों को घटना का आभास हुआ़ परिजनों द्वारा आरोपी शिक्षक के घर जाकर न्याय की गुहार लगाये जाने के बाद दुलाल के भाई संजीव कुमार व ससुर के साथ साथ वार्ड आयुक्त सुभाष घोष ने न केवल पीड़ित परिवार पर मामले को रफा दफा करने का दबाव बनाया बल्कि मोटी रकम का लालच देकर उनका मुंह बंद करने की भी कोशिश की़ उन्होंने बताया कि आरोपी जबरन युवती का गर्भपात कराने के लिए उसे लेकर इस्लामपुर चले गये थे़ परंतु एन वक्त पर पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया था़ थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है़ परंतु सभी आरोपी अब तक पुलिस के गिरफ्त में आने से बचते रहे है़ उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement