28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटाव की चपेट में दिघली

बाढ़. जिला परिषद अध्यक्ष ने िकया प्रभावित क्षेंत्रों का सघन दौरा समय रहते कटावरोधी कार्य नहीं किया गया तो गांव कभी भी डोंक नदी के गर्भ में समा सकता है़ छत्तरगाछ : क नदी का जल स्तर बढ़ जाने से डोंक नदी के किनारे बसा कोल्था पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 दिघली गांव का अनवरत […]

बाढ़. जिला परिषद अध्यक्ष ने िकया प्रभावित क्षेंत्रों का सघन दौरा

समय रहते कटावरोधी कार्य नहीं किया गया तो गांव कभी भी डोंक नदी के गर्भ में समा सकता है़
छत्तरगाछ : क नदी का जल स्तर बढ़ जाने से डोंक नदी के किनारे बसा कोल्था पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 दिघली गांव का अनवरत कटाव जारी है़ यदि समय रहते कटावरोधी कार्य नहीं किया गया तो उक्त गांव कभी भी डोंक नदी के गर्भ में समा सकता है़ हालांकि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पोठिया सीओ समीर को डोंक नदी से हो रही कटाव के बारे में अवगत कराया गया है़ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोल्था पंचायत स्थित दिघली शेरशाहवादी टोला लगभग 150 परिवार है़ जिसकी आबादी दो हजार बतायी जाती है़उपमुखिया मो सुकुरूद्दीन, डा इनामुल हक, ग्रामीण मो इसहाक, अब्दुल रकीब,
मो इस्लाम तथा अख्तर हुसैन आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि पिछले एक दशक से डोंक नदी का कहर हम लोगों पर जारी है़ गांव वालों का लगभग 50 एकड़ से अधिक कृषि योग्य भूमि डोंक नदी के गर्भ में चला गया है़ जो लोग गांव में खेती करते थे आज वह मजदूरी का अपना परिवार को पालते है़ उपमुखिया सुकरूद्दीन ने बताया कि डोंक नदी का जल स्तर बढ़ जाने से नदी का कटाव अनवरत जारी है़ विगत शुक्रवार को देखते ही देखते तीन घर को नदी ने अपने आगोश में ले लिया़ यही नहीं यदि जल्द नदी के किनारे कटाव रोधी कार्य नहीं किया गया तो 20 परिवारों सहित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 138 दिघली जो महज डोंक नदी से 20 मीटर की दूरी है नदी के गर्भ में समा सकता है़ यह हाल वार्ड नंबर9ग्रहण खेदा शेरशाहवादी टोला की है़ ग्रामीणों के मुताबिक लगभग 25 परिवार नदी के कटाव के कारण दूसरे स्थान पर पलायन कर गये है़बांकी गांव के शेष परिवारों को दिन रात कटाव का डर सता रहा है तथा 25 एकड़ से अधिक खेती योग्य भूमि नदी के गर्भ में समा गया हैग़्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित जल नि:सरण विभाग से जल्द कटावरोधी कार्य कराने की मांग की है़ सीओ समीर कुमार ने बताया कि मौके पर राजस्व कर्मचारी को कटाव का जायजा लेने के लिए भेजा था़ जिसका जांच रिपोर्ट हमने एसडीओ एवं आपदा प्रबंधन को भेज दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें