दुखद. नाबालिग लड़की ने लगाया िशक्षक पर
Advertisement
यौन शोषण का आरोप
दुखद. नाबालिग लड़की ने लगाया िशक्षक पर आरोपी व उसके सहयोगियों ने किया जबरन गर्भपात का प्रयास किशनगंज : स्थानीय कजलामनी निवासी नाबालिग का एक शिक्षक द्वारा यौन शोषण करने व उसके गर्भवती हो जाने के उपरांत जबरन उसका गर्भपात कराने की चेष्टा करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आते ही शनिवार को पूरे शहर […]
आरोपी व उसके सहयोगियों ने किया जबरन गर्भपात का प्रयास
किशनगंज : स्थानीय कजलामनी निवासी नाबालिग का एक शिक्षक द्वारा यौन शोषण करने व उसके गर्भवती हो जाने के उपरांत जबरन उसका गर्भपात कराने की चेष्टा करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आते ही शनिवार को पूरे शहर में सनसनी फैल गयी़ हालांकि समाज के कई कथित ठेकेदार द्वारा पीड़िता के गरीब परिजनों को मोटी रकम का लालच देकर मामले को रफा दफा करने का भरपूर प्रयास किया गया़ यहां तक कि कथित ठेकेदार व आरोपी शिक्षक के परिजन शुक्रवार को जबरन पीड़िता का गर्भपात कराने के लिए उसे पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर लेकर चले गये़
परंतु स्थानीय पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लिये जाने के बाद कथित ठेकेदार व आरोपी शिक्षक के परिजन नाबालिग को इस्लामपुर में छोड़ कर फरार हो गये़ जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलते ही महिला थानाध्यक्ष महाश्वेता सिन्हा फौरन इस्लामपुर की ओर रवाना हो गयी और पीड़िता को सकुशल बरामद कर उसे अपने साथ महिला थाना ले आयी़ जहां पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है़ घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए 14 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि उसके पिता पेशे से रिक्शा चालक है तथा वह कक्षा नवम की छात्रा है परंतु अपने घर की आर्थिक दशा को सुधारने के लिए वह और उसकी मां दूसरों के घरों में झाड़ू पोछा का काम किया करते है़ उसने बताया कि 7-8 माह पूर्व जिले के कोचाधामन प्रखंड के मोहम्मदपुर स्थित विद्यालय में तैनात शिक्षक दुलाल चंद्र सिन्हा के कजलामनी स्थित आवास पर झाड़ू पोछा का काम करने लगी थी़ इसी बीच एक दिन जब दुलाल के परिजन निजी कार्यक्रम में भाग लेने अन्यत्र गये थे
दुलाल ने जबरन उसे अपनी हवस का शिकार बना लिया तथा घटना के उपरांत पीड़िता को अपना मुंह बंद रखने की धमकी भी दी थी़ वहीं पीड़िता ने भी भयवश अपना मुंह बंद कर लिया़ जिसका फायदा उठाते हुए दुलाल को जब भी मौका मिलता था वह पीड़िता के संग अपना मुंह काला कर लेता था़ नतीजतन पीड़िता नाबालिग के गर्भ में दुलाल का बच्चा पलने लगा़ गत बुधवार को पीड़िता के परिजनों को उसके गर्भवती होने का शक हुआ और उन लोगों ने पीड़िता से जब पूछताछ की तब जाकर शिक्षक का करतूत का खुलासा हुआ़ घटना से हैरान व परेशान परिजन फौरन आरोपी शिक्षक के घर पहुंच गये़ परंतु दुलाल व उसके परिजनों ने उन्हें गाली गलौज कर भगा दिया़ इस दौरान हुए हो हंगामे के कारण आस पड़ोस के लोगों को जब घटना की
जानकारी मिली तो स्थानीय लोगों ने दुलाल पर दबाव बनाना प्रारंभ कर दिया़ आखिरकार बदनामी के डर से दुलाल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया़ परंतु समाज के कथित ठेकेदार मामले को रफा दफा करने के प्रयास में जुट गये़ इस दौरान ठेकेदारों ने पीड़िता परिवार को धमकी के साथ साथ आर्थिक प्रलोभन भी दिया और युवती का गर्भपात कराने उसे लेकर इस्लामपुर चले गये़ जहां दास मेडिकल में अपनी सेवा दे रहे चिकित्सक द्वारा पीड़िता के ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दिये जाने के बाद शनिवार को उसे इस्लामपुर स्थित ममता नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया गया था़ परंतु इस दौरान स्थानीय पुलिस ने उसे इस्लामपुर से सकुशल बरामद कर लिया़
क्या कहना है एसडीपीओ का
इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ कामिनी वाला ने बताया कि पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है़ उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया शिक्षक दुलाल को दोषी पाया जा रहा है़ परंतु पुलिस मामले की हर पहलू की गहरायी से जांच करेगी़ उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान व साक्ष्य के आधार पर ही मामले का खुलासा संभव है़ उन्होंने कहा कि घटना के बाद से ही आरोपी शिक्षक फरार हो गया है जिसकी तलाश कर रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement