13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत सरकार ने ली शपथ

शपथग्रहण . प्रखंड कार्यालय में हुआ समारोह का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने मुखिया व सरपंच को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. दिघलबैंक : गुरुवार को नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी़ प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नर्मदेश्वर […]

शपथग्रहण . प्रखंड कार्यालय में हुआ समारोह का आयोजन

प्रखंड क्षेत्र के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी ने मुखिया व सरपंच को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी.
दिघलबैंक : गुरुवार को नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी़ प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नर्मदेश्वर झा ने मुखिया एवं सरपंच को गोपनीयता की शपथ दिलायी. सीओ श्री राकेश ने वार्ड सदस्यों एवं कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर चरण ने पंच सदस्यों को शपथ दिलायी. शपथ दिलाने के बाद ही बीडीओ श्री झा की मौजूदगी में उपमुखिया एवं उप सरपंच का चयन किया गया़
सिंघिमारी पंचायत से उपमुखिया पद पर जैनुल हक चुनाव में विजयी हुए़ सतकौआ पंचायत से बद्री व उपसरपंच प्रदीप कुमार हरिजन, धनतोला पंचायत में उप मुखिया गौतम लाल गणेश व उप सरपंच मनोज कुमार गणेश, करूवामनी पंचायत से उपमुखिया अब्बास आलम व उप सरपंच नूर जहां खातुन,
मंगूरा पंचायत से उपमुखिया इसराइल, उप सरपंच मीना देवी, दिघलबैंक पंचायत से उपमुखिया पद पर सभी वार्ड सदस्यों ने राजीव कुमार राय व उपसरपंच पद पर खुरकुन हरिजन को चुने गये. प्रथम दिन आठ पंचायत के मुखिया एवं सरपंचों ने शपथ ली. मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह, बहार अली, तसलीमा खातुन, पूनम देवी, पूर्णिमा देवी, अब्दुल मजीद, सगुफ्ता प्रवीण,
धरमा टुडू ने शपथ ली. बीडीओ श्री झा ने सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को आगामी पांच वर्षों के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देकर उनसे गांवों में विकास कार्यों को गति देने के साथ ही सभी लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने की अपेक्षा की़ सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत राज अधिनियमों का पालन करने के साथ अपने आस पास स्वच्छता रखने के बारे में बताया गया़ शपथ समारोह में दिघलबैंक थाना से एसआई वेदानंद, कोढ़ोबाड़ी थानाध्यक्ष सृजन कुमार पूरे दल बल के साथ मौजूद थे़
10 पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने ली शपथ
पोठिया. गुरुवार को मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य आदि को शपथ दिलायी गयी, जिसमें शपथ कार्यक्रम के उपरांत उपमुखिया तथा उप सरपंच कुछ पंचायत में निर्विरोध चुने गये तो कहीं वोटिंग हुई़ फाला पंचायत में उपमुखिया अनसुल हक तथा उपसरपंच सुमित्रा देवी, मिर्जापुर पंचायत में उपमुखिया सुधा देवी, उपसरपंच जगत कुमार सिंह, गोरूखाल में उप मुखिया इमान सिंह, उप सरपंच सुखतारा देवी, सारोगोड़ा में उपमुखिया फिरोज आलम, उप सरपंच लालमन निशा,
कसबा कलियागंज में उपमुखिया संध्या देवी, उप सरपंच रीना देवी, बुढ़नई में उपमुखिया असफाक आलम उप सरपंच सरफराज आलम, बुधरा में उपमुखिया नीलम बेगम, उप सरपंच सउल आलम, कुसयारी में उपमुखिया तुसली देवी, उप सरपंच मुस्लिम, डुबानोची पंचायत में उपमुखिया सितारा बेगम एवं उपसरपंच जैयनुद्दीऩ मौके पर बीडीओ, सीओ पुलिस बल मौजूद थे़
पंचायत प्रतिनिधियों को दिलायी गयी शपथ
कोचाधामन. प्रखंड मुख्यालय में आठ पंचायतों के नव निर्वाचित मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्यों को विधि पूर्वक समारोह में शपथ दिलायी गयी़वहीं उपमुखिया एवं उपसरपंच का भी चुनाव उपरांत शपथ दिलायी गयी़ शपथ ग्रहण में मुख्य से कोचाधामन के मुखिया जफर असलम, सरपंच तनवीर कमाल आलम, उप सरपंच अब्दुल कलाम आजाद, उपमुखिया नाहिद आलम, बलिया पंचायत के मुखिया जाकेरा बेगम, उपमुखिया राज मीला देवी,
सरपंच कमरून निशा, उप सरपंचरंजना देवी, हल्दीखोड़ा पंचायत के मुखिया अबु हसनता, उपमुखिया रंजीत कुमार कर्मकार, सरपंच कैसर आलम, उप सरपंच मो इद्रीश, कैरी वीरपुर पंचायत के मुखिया तलत आरा, उपमुखिया हबीबुर्रहमान, सरपंच शमानाज प्रवीण, उपसरपंच असबेला खातुन, सुंदरबाड़ी पंचायत के मुखिया आयशा तबस्सुम, उपमुखिया वसीला प्रवीण, सरपंच हयात आलम, उपसरपंच मो मुसलीम, मजकुरी पंचातय के मुखिया ओम प्रकाश झा, उपमुखिया नुसरत जहां, सरपंच बहादुर प्रसाद यादव, उप सरपंच तमन्नाकौसर, विशनपुर पंचायत के मुखिया पद के
लिए मुनाजिर आलम, उपमुखिया मो अवसर आलम, सरपंच जलालुद्दीन, उप सरपंच अमेरूल हसन, वहीं सोंथा पंचायत के मुखिया पद के लिए नूर नौसबा बेगम, उप मुखिया नूर बाबू, सरपंच फरहाना खातून, उप सरपंच नईम उद्दीन सहित सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को विहित प्राधिकृत पदाधिकारी के रूप में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें