12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 लाख का अफीम बरामद एक धराया

बेलवा के पास की घटना एक किलाे 150 ग्राम अफीम को एसएसबी व पुलिस ने किया जब्त किशनगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम ने बुधवार दोपहर शहर से सटे बेलवा के पास से 23 लाख रुपये मूल्य का अफीम जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मारुति वैन में तस्करी की नीयत […]

बेलवा के पास की घटना

एक किलाे 150 ग्राम अफीम को एसएसबी व पुलिस ने किया जब्त
किशनगंज : एसएसबी 12वीं वाहिनी की टीम ने बुधवार दोपहर शहर से सटे बेलवा के पास से 23 लाख रुपये मूल्य का अफीम जब्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मारुति वैन में तस्करी की नीयत से ले जाये जा रहे एक किलो
23 लाख का…
150 ग्राम अफीम के साथ एक व्यक्ति को रंगे हाथ धर दबोचा. स्थानीय पुलिस के संग की गयी संयुक्त कार्रवाई के बाद गिरफ्तार मो फेकू पिता मो अलाउद्दीन चपरासी टोला खगड़ा निवासी को एसएसबी अपने संग थाना ले आयी और उससे पूछताछ करने में जुट गयी.
पान लाने गया और पकड़ाया : पूछताछ के दौरान आरोपी फेकू ने बताया कि बुधवार दोपहर टेलीफोन एक्सजेंच के पास खगड़ा पासवान टोला निवासी एक युवक ने उसकी मारुति वैन को भाड़े पर लिया था तथा उसे अपनी बहन के ससुराल चलने को कहा था. युवक और फेकू ज्यों ही बेलवा बाजार के पास पहुंचे युवक ने उसे गाड़ी रोक कर पान लाने भेज दिया.
इसी दरम्यान एसएसबी के जवानों ने उन्हें धर दबोचा, जबकि मारुति वैन में बैठा युवक चुपचाप वहां से भाग निकला. फेकू ने बताया कि पॉलीथीन के बैग में रखा अफीम उसी युवक का है.
शराबबंदी के बाद तस्करी में जुटे लोग : एसएसबी व स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है तथा एसएसबी के डॉग स्क्वायड की टीम अफीम की शुद्धता की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसएसबी 12वीं वाहिनी के कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि जांचोपरांत गिरफ्तार युवक को पुलिस को सौंप दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बाद अब नशे के सौदागर मादक पदार्थों की तस्करी में जुट गये हैं. परंतु एसएसबी को ससमय पुख्ता जानकारी न मिल पाने के कारण वे इसे रोक पाने में असफल हो जाते हैं. इस मौके पर श्री कुमार ने मादक पदार्थों की तस्करी पर विराम लगाने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील भी की़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें