8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंबेडकर का जीवन सबों के लिए प्रेरणादायक

किशनगंज : भारत रत्न डा भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शहर के सुभाषपल्ली कबीर चौक स्थित जिला जदयू कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत उपस्थित जदयू विधायक मुजाहिद आलम, विधायक नौशाद आलम, वरीय जदयू नेता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, युवा जदयू जिलाध्यक्ष प्रवेज आलम ने संविधान निर्माता बाबा […]

किशनगंज : भारत रत्न डा भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शहर के सुभाषपल्ली कबीर चौक स्थित जिला जदयू कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत उपस्थित जदयू विधायक मुजाहिद आलम, विधायक नौशाद आलम, वरीय जदयू नेता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, युवा जदयू जिलाध्यक्ष प्रवेज आलम ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्घा सुमन अर्पित किया.

समारोह को संबोधित करते हुए जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि भारत रत्न डा भीम राव आंबेडकर ने आजादी के बाद संविधान का निर्माण ही नहीं बल्कि देश को नई दिशा दी थी. शोषितों, दलितों तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ी.

उन्होंने कहा कि वह हमारे आदर्श है तथा उनका जीवन तथा आदर्श आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणाश्रोत है. उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में 80 से ज्यादा देशों में भारत रत्न डा भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी जा रही है जो सभी के लिए गौरव की बात है.कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू प्रदेश पदाधिकारी प्रो बुलंद अख्तर हासमी, जिला युवा अध्यक्ष परवेज आलम गुड्डू, जिला जदयू प्रवक्ता कमाल अंजुम, जिला जदयू उपाध्यक्ष रियाज अहमद, हृदय रंजन सहित बड़ी संख्या मं जदयू नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बहादुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, पार्टी नेतृत्व के निर्देश के आलोक में गुरुवार को स्थानीय एलआरपी चौक समीप जदयू की तरफ से भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती को संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष जियाउर्रहमान ने की.
इस मौके पर सीओ सहदुल हक ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में संविधान निर्माता बाबा साहेब के महान व्यक्तित्व व कृति की जम कर तारीफ की एवं हर तबके के लोगों से उनके बेहद ही सुंदर विचार व आदर्श से प्रेरणा लेने की अपील की, जहां जदयू मीडिया प्रभारी मुंतसीरआलम, रीजवान आलम, चंदन कुमार, मिस्टर आलम, शमशाद आलम, तारिक अनवर, हबीबुर्रहमान, जगदीश मंडल व जुबेर आलम व गणमान्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel