किशनगंज : भारत रत्न डा भीमराव आंबेडकर की जयंती पर शहर के सुभाषपल्ली कबीर चौक स्थित जिला जदयू कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समारोह की शुरुआत उपस्थित जदयू विधायक मुजाहिद आलम, विधायक नौशाद आलम, वरीय जदयू नेता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, युवा जदयू जिलाध्यक्ष प्रवेज आलम ने संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्घा सुमन अर्पित किया.
समारोह को संबोधित करते हुए जदयू विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि भारत रत्न डा भीम राव आंबेडकर ने आजादी के बाद संविधान का निर्माण ही नहीं बल्कि देश को नई दिशा दी थी. शोषितों, दलितों तथा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के हक एवं अधिकार की लड़ाई लड़ी.
उन्होंने कहा कि वह हमारे आदर्श है तथा उनका जीवन तथा आदर्श आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणाश्रोत है. उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में 80 से ज्यादा देशों में भारत रत्न डा भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी जा रही है जो सभी के लिए गौरव की बात है.कार्यक्रम में मुख्य रूप से जदयू प्रदेश पदाधिकारी प्रो बुलंद अख्तर हासमी, जिला युवा अध्यक्ष परवेज आलम गुड्डू, जिला जदयू प्रवक्ता कमाल अंजुम, जिला जदयू उपाध्यक्ष रियाज अहमद, हृदय रंजन सहित बड़ी संख्या मं जदयू नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.