if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेबसी. मानसिक रूप से परेशान था सुभाष, माली हालत थी खराब

युवक ने कर ली आत्महत्या पौआखाली (किशनगंज) : स्थानीय थाना क्षेत्र की भौलमारा पंचायत स्थित हरिजन टोला में एक अविवाहित युवक द्वारा रविवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. युवक का नाम सुभाष लाल राय पिता रखी लाल राय है. उसकी उम्र 25 वर्ष बतायी जाती है. पौआखाली […]

युवक ने कर ली आत्महत्या

पौआखाली (किशनगंज) : स्थानीय थाना क्षेत्र की भौलमारा पंचायत स्थित हरिजन टोला में एक अविवाहित युवक द्वारा रविवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. युवक का नाम सुभाष लाल राय पिता रखी लाल राय है. उसकी उम्र 25 वर्ष बतायी जाती है. पौआखाली पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेज दिया है.
हालांकि परिजनों ने पोस्टमार्टम का पुरजोर विरोध किया है. पुलिस के समझाने के बाद भी विरोध जारी था. लेकिन जिप प्रत्याशी तौहीद आलम व अन्य कई व्यक्तियों के द्वारा परिजनों को समझाने बुझाने के बाद ही शव को पुलिस आखिर अपने कब्जे में लेने की बात ग्रामीणों द्वारा सामने आ रही है.
गरीब परिवार से था मृतक शादी की चल रही बातचीत
यह है घटना
रविवार सुबह अपने गांव से दक्षिण बांस झाड़ में स्थित बेर के पेड़ पर चढ़ कर रस्सी का फंदा गले में डाल सुभाष लाल राय ने आत्म हत्या कर ली. थाना में पदस्थापित सअनि अभिलाष सिंह ने बताया कि युवक काफी गरीब परिवार से था, जिसकी शादी की बातचीत चल रही थी.
युवक मानसिक पीड़ा के दौर से गुजर रहा था जो अपने बूढ़े मां बाप और एक छोटे भाई का सहारा भी था. आर्थिक रूप से बेहद कमजोर होने के चलते युवक ने आत्म हत्या का कदम उठाया है. ऐसा ग्रामीणों का कहना और मानना है. बूढ़े बाप ने इस घटना पर किसी तरह की कोई शंका व्यक्त पुलिस के समक्ष नहीं की है.
पुलिस ने मामले में यूडी कांड दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर बुढ़ापे का सहारा छीन जाने से मृतक का मां बाप का रो रो कर बुरा हाल है. घटना पर गांव वासी भी स्तब्ध और शोक में डूबे हुए हैं.
शोक में डूबा हरिजन टोला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें