13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती. पिकअप वैन जब्त, 150 कार्टून में थे बियर

2.5 लाख की िबयर जब्त चालक पुलिस हिरासत में मद्य निषेध अभियान के तहत राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर फरिंगगोला में लगाये गये चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान मद्य निषेध नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने पिक अप वैन डब्लूबी73सी 6656 में लदे 150 कार्टून बियर जब्त किया है. किशनगंज : मद्य निषेध अभियान […]

2.5 लाख की िबयर जब्त चालक पुलिस हिरासत में

मद्य निषेध अभियान के तहत राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर फरिंगगोला में लगाये गये चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान मद्य निषेध नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने पिक अप वैन डब्लूबी73सी 6656 में लदे 150 कार्टून बियर जब्त किया है.
किशनगंज : मद्य निषेध अभियान के तहत राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर फरिंगगोला में लगाये गये चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान मद्य निषेध नोडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने पिक अप वैन डब्लूबी73सी 6656 में लदे 150 कार्टून बियर जब्त किया है. साथ ही पिकअप वैन भी जब्त किया गया है तथा चालक ज्योतिष राय को नोडल पदाधिकारी ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग को सौंप दिया. नोडल पदाधिकारी सह प्रभारी डीटीओ मनीष कुमार ने बताया कि हिरासत में लिये ये
चालक के अनुसार जब्त बियर पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी स्थित कलिंगा डिस्ट्रीब्यूटर प्रालि से लोड कर मालदा एफल ट्रेडिंग के लिए ले जाया जा रहा था. चालक ने जब्त बियर के संबंध में में जो कागजात प्रस्तुत किया है उसमें कई त्रुटियां है. जिसमें गड़बड़ी की प्रबल आशंका है.
क्या कहते हैं उत्पाद निरीक्षक
उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि बरामद बियर के संबंध में बंगाल के उत्पाद विभाग को सूचित कर बियर एवं उसके कागजात की वैधता की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि 1 कार्टून में 18 बियर की बोतले हैं. इसके अनुसार कुल 2700 बोतल हैं. जिसका अनुमानित मूल्य ढाई लाख रुपया है. बियर लदे वाहन को पकड़ने के दौरान चेकपोस्ट पर बतौर दंडाधिकारी तैनात सहायक अभियंता अनवारूल हक मौजूद थे.
चालक के अनुसार जब्त बियर पश्चिम बंगाल सिलीगुड़ी स्थित कलिंगा डिस्ट्रीब्यूटर प्रालि से लोड कर मालदा एफल ट्रेडिंग के लिए ले जाया जा रहा था
अनुमानित मूल्य ढाई लाख रुपया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें