21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरा दिन. शराबबंदी पर अिधकारी सख्त नहीं

चेकअप ड्यूटी से गायब थे दंडािधकारी एसडीओ मो शफीक ने किया औचक निरीक्षण शुरुआती दौर में ही लचर व्यवस्था की खुली पोल ऐसी स्थिति में पड़ोसी राज्य व नेपाल से शराब की आवाजाही की संभावना से नहीं किया जा सकता इंकार किशनगंज : सरकार लाख प्रयास कर ले, अगर प्रशासनिक अधिकारियों में निर्देशों को प्रभावी […]

चेकअप ड्यूटी से गायब थे दंडािधकारी

एसडीओ मो शफीक ने किया औचक निरीक्षण
शुरुआती दौर में ही लचर व्यवस्था की खुली पोल
ऐसी स्थिति में पड़ोसी राज्य व नेपाल से शराब की आवाजाही की संभावना से नहीं किया जा सकता इंकार
किशनगंज : सरकार लाख प्रयास कर ले, अगर प्रशासनिक अधिकारियों में निर्देशों को प्रभावी ढंग से लागू करने की इच्छा शक्ति जागृत नहीं होगी तब तक अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं ट्रांसपोर्टिंग पर रोक नहीं लगायी जा सकती है. सरकार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने अवैध शराब पर पूर्णत: प्रतिबंध हेतु रोड मैप तैयार कर कई जगह चेक पोस्ट और बैरियर लगवा कर वहां दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती सुनिश्चित किया है.
लगातार चौबीसों घंटे ड्यूटी में तैनात रहने से अधिकारियों की परेशानी को ध्यान में रख कर डीएम ने तीन शिफ्ट में कार्य स्थल का निर्धारण किया. परंतु शराब पर प्रतिबंध लगाने के दूसरे दिन ही चेक पोस्ट पर तैनात किये गये दंडाधिकारी नदारद थे. शनिवार देर रात लगभग 12 बजे अनुमंडल पदाधिकारी मो शफीक ने भेडि़याडांगी ब्लॉक चौक एवं फरिंगगोला एनएच31 पर बने चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया. चेक पोस्ट पर पुलिस तो तैनात थी परंतु जिस दंडाधिकारी पर चेक पोस्ट की जिम्मेदारी थी वही नदारद थे.
कहते हैं एसडीओ
इस बाबत एसडीओ श्री आलम ने कहा कि रात्रि 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक ब्लॉक चौक पर जल नि:सरण प्रमंडल के कनीय अभियंता उदय कुमार एवं फरिंगगोला चेक पोस्ट पर उद्यान निरीक्षक संजय कुमार को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था. परंतु दोनों जगहों पर दंडाधिकारी नदारद थे. जबकि जिला पदाधिकारी का स्पष्ट आदेश है कि प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी किसी भी परिस्थिति में चेक पोस्ट नहीं छोड़ेंगे.
कार्य अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद जब तक दूसरे दंडाधिकारी आ नहीं जाते तब तक ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारी कार्य स्थल नहीं छोड़ेंगे. ऐसे में 2 बजे दिन से 10 बजे रात्रि तक दोनों स्थानों पर तैनात प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी किस परिस्थिति में दूसरे दंडाधिकारी आने से पहले चेक पोस्ट छोड़ दिया. एसडीओ ने कहा कि मामले के संबंध में डीएम को अवगत कराते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. समुचित जवाब नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें