21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज को ताउम्र भूल नहीं पाऊंगा : रतेरिया

किशनगंज : किशनगंज के प्रथम जिला जज रमेश कुमार रतेरिया की सेवानिवृति के उपरांत जिला अधिवक्ता संघ भवन में उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. विदाई समारोह का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ के सौजन्य से किया गया.इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सेंटर हॉल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस भव्य कार्यक्रम में जिला […]

किशनगंज : किशनगंज के प्रथम जिला जज रमेश कुमार रतेरिया की सेवानिवृति के उपरांत जिला अधिवक्ता संघ भवन में उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी. विदाई समारोह का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ के सौजन्य से किया गया.इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के सेंटर हॉल में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस भव्य कार्यक्रम में जिला जज सपत्निक पहुंचे. जहां अधिवक्ताओं ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया.

इस मौके पर अपने स्वागत भाषण में संघ के अध्यक्ष नुरूस सोहेल ने जिला जज के कार्य व उनके व्यक्त्वि की भूरि-भूरि सराहना करते हुए कहा कि किशनगंज के प्रथम जिला जज के रूप में इन्होंने अपने कर्त्तव्य का बखूबी निर्वहन किया. इन्होंने बार और बेंच में सम्यक संतुलन व सहयोग बिठाने का प्रशंसनीय प्रयास किया. साथ ही अधिवक्ताओं के साथ इनका बड़ा ही सहयोगात्मक व सौहार्दपूर्ण व्यवहार रहा. इन्होंने संघ के हित में कई कार्य किये जिनके लिए हम इनके आभारी रहेंगे. महासचिव ओम कुमार ने भी जिला जज के विदाई के मौके पर कहा कि विदाई का बेला मार्मिक होती है.

लेकिन सरकारी सेवा का यह एक अनिवार्य मुकाम है जिससे होकर प्रत्येक सरकारी पदाधिकारी गुजरते है. उन्होंने कहा कि श्री रतेरिया एक शानदार व्यक्तित्व के शख्स है. अपने संबोधन में श्री रतेरिया ने कहा कि किशनगंज के लोग व अधिवक्ता काफी सहृदय व नेक दिल है. इन्हें मैं भूल नहीं सकता. इसके पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दास ने काव्यात्मक लहजे में श्री रतेरिया के व्यक्तित्व व कृतित्व को दर्शाया. इस मौके पर अधिवक्ता अबुलेस शोरी, जयकिशन ने संबोधित किया. जबकि मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत कुमार दास ने किया.

अंत संघ के अध्यक्ष नुरूस सौहेल, महासचिव ओम कुमार ने उपहार भेंट किये. इस मौके प्रिसपल जज, एडीजे सत्येंद्र कुमार पांडेय, सीजेएम पन्ना लाल, एसीजेएम पुष्पम कुमार झा, एसडीजेएम प्रबाल दत्ता, केके चौधरी, पीपी सत्य नारायण प्रसाद, मनीर उद्दीन, आनंद कुमार के अलावे एपीपी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें