23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा . ब्रिज पैदल पार करने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आयी महिला की मौत, कोहराम

ब्रिज को पैदल पार करने के क्रम महिला की गयी जान पति ने ब्रिज से लगायी रमजान नदी में छलांग लगा कर बचायी जान किशनगंज : स्थानीय बस स्टैंड के निकट अवस्थित रमजान नदी पर बने रेल ब्रिज को पैदल पार करने के क्रम में अप कैपिटल एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से एक […]

ब्रिज को पैदल पार करने के क्रम महिला की गयी जान

पति ने ब्रिज से लगायी रमजान नदी में छलांग लगा कर बचायी जान
किशनगंज : स्थानीय बस स्टैंड के निकट अवस्थित रमजान नदी पर बने रेल ब्रिज को पैदल पार करने के क्रम में अप कैपिटल एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से एक महिला की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी.
जिले के कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत स्थित मोहामारी निवासी मृतका झरीमन निशा शनिवार प्रात: अपने पति मकूद आलम के साथ स्थानीय हलीम चौक स्थित रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकली थी. स्थानीय बस स्टैंड में ऑटो से उतरने के बाद वह पति के संग रेलवे लाइन के किनारे होते हुए पैदल ही हलीम चौक के लिए निकल पड़ी थी. परंतु रमजान ब्रिज पर पहुंचते ही सामने से अचानक तेज रफ्तार कैपिटल एक्सप्रेस आ पहुंची.
घटना स्थल के निकट मौजूद एक चरवाहे द्वारा जोर शोर से चिल्लाने के बाद जब उन्हें खतरे का आभास हुआ और सामने साक्षात मौत नजर आयी त्यों ही पति मकसूद आलम ने ब्रिज से नीचे पानी में झलांग लगा दी परंतु झरीमन उल्टे पांव वापस भागने लगी. परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी. सामने से तेज रफ्तार से आ रही कैपिटल एक्सप्रेस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गयी.
ट्रेन के चालक व गार्ड द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय जीआरपी व आरपीएफ अधिकारियों को दिये जाते ही वे फौरन घटना स्थल पर पहुंच गये. वहीं जंगल की आग की तरह फैली खबर के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठी हो गयी.
जीआरपी व आरपीएफ कर्मियों द्वारा जांचोपरांत मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतका के पहचान झरीमन निशा के रूप में किये जाने के बाद उनके द्वारा दी गयी सूचना के बाद मृतका के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गये और शव की शिनाख्त झरीमन निशा के रूप में करने के बाद रेल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु स्थानीय सदर अस्पताल भेज दिया.
जहां पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. मुखिया प्रतिनिधि शाहिद आलम घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों को ढांढस बंधाया और पोस्टमार्टम के उपरांत वे शव को लेकर मृतक के घर गये. उन्होंने प्रशासन वे मृतक के परिजनों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें