Advertisement
हमले में एक युवक की मौत
आये दिन नेपाल के जंगल से भारतीय क्षेत्र में हाथियों के प्रवेश की घटनाएं हो रही है. किंतु इस क्षेत्र में सार्थक पहल वन विभाग द्वारा न किये जाने से एक ओर जहां फसल बरबाद होती है वहीं लोगों के जान-माल को भी नुकसान पहुंचता है. दिघलबैंक : शुक्रवार को तड़के सुबह करीब 3 बजे […]
आये दिन नेपाल के जंगल से भारतीय क्षेत्र में हाथियों के प्रवेश की घटनाएं हो रही है. किंतु इस क्षेत्र में सार्थक पहल वन विभाग द्वारा न किये जाने से एक ओर जहां फसल बरबाद होती है वहीं लोगों के जान-माल को भी नुकसान पहुंचता है.
दिघलबैंक : शुक्रवार को तड़के सुबह करीब 3 बजे नेपाल के जंगली क्षेत्र से भटक कर चार जंगली हाथी प्रखंड के भुरलीभीटा, तेलीभीटा गांव आ पहुंचा. जहां किसान मो कासीम के घर में घुस गया वहां चार क्विंटल चावल एक क्विंटल धान को खा गया एवं अन्य सामान को नुकसान किया.
हाथी के गांव में घुसने से अफरा-तफरी मच गयी. चारों हाथी नया बाड़ी गांव से पूरब मक्के की खेत में जा घुसे. हाथियों को देखने के लिए हजारों की भीड़ लग गयी. हाथी की चपेट में आने से करण कुमार हरिजन 14 वर्ष पिता पानी लाल हरिजन खाड़ी ढुबी निवासी की मौत हो गयी.
वहीं अजय कुमार 13 वर्ष पिता अकालू लाल दास ढुबी निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जंगली हाथी को गांव में घुसने की सूचना मिलते ही बीडीओ नर्मदेश्वर झा, सीओ राकेश, दिघलबैंक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर कैंप कर रहे थे. हाथी नया बाड़ी स्थित मकई खेत में घुसा हुआ है. लोगों एवं प्रशासन द्वारा बार-बार हाथी को भगाने के क्रम में खेत में लगी 20 बीघा मक्का एवं गेहूं की फसल बरबाद हो गयी है.
हाथियों द्वारा मचाये गये उत्पात में लोगों के बीच भगदड़ मच गयी, जिसमें कई लोग घायल हो गये. मृतक करण लाल हरिजन के संबंध में बताया जा रहा है कि वह अपने खेत में लगे गेहूं को बचाने के लिए गया था. उसी क्रम में वह हाथी को भगाने लगा. पहले तो हाथी भागने लगा फिर पलट कर उस पर हमला कर दिया. हाथी के हमले में बुरी तरह घायल हो गया, जिसकी मौत स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान हो गयी. वहीं अजय कुमार नजदीक से हाथी का फोटो खींच रहा था.
इसी बीच हाथी ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं. हाथी को भगाने के की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement