अब अतीत बन जाएंगे मयखाने
Advertisement
शराबबंदी . दुकानों में लटका रहा ताला, शराब दुकानों के पास मंडराते रहे शराबी
अब अतीत बन जाएंगे मयखाने एक अप्रैल से लागू होने वाली नयी शराब नीति को क्रियान्वित करने के लिए गुरुवार को जिले की सभी लाइसेंसी देशी, विदेशी व कंपोजिटिव शराब की दुकानें सील कर दी गयी. इसके लिए डीएम ने 54 दंडाधिकारियों को तीन दिन पूर्व से ही प्रतिनिुयक्त कर रखा था. सील करने के […]
एक अप्रैल से लागू होने वाली नयी शराब नीति को क्रियान्वित करने के लिए गुरुवार को जिले की सभी लाइसेंसी देशी, विदेशी व कंपोजिटिव शराब की दुकानें सील कर दी गयी. इसके लिए डीएम ने 54 दंडाधिकारियों को तीन दिन पूर्व से ही प्रतिनिुयक्त कर रखा था. सील करने के दौरान विदेशी शराब,
बियर को जब्त कर लिया गया है. देशी शराब को शाम को नष्ट कर दिया गया.
किशनगंज : जिले की अधिकांश विदेशी शराब की दुकानें बिल्कुल वीरान पड़ी थी. एकाध दुकान कर्मी खाली दुकान में बैठे थे. जिनके पास करने को कोई काम नहीं था. कतिपय नशेडि़ये भी दुकान के ईद-गिर्द आते-जाते दिखे लेकिन उन्हें शराब न मिलने से निराशा ही हाथ लगी. यही हाल देशी व कंपोजिट शराब दुकानों पर दिखी.
जिले की 54 दुकानों में लटका ताला : किशनगंज जिले के 54 दुकानों में ताला लटक गया. ऐसे में शराबखोरी पर बहुत हद तक अंकुश गलने की उम्मीद जताई जा रही है. क्योंकि, नई उत्पाद नीति के बाद केवल 10 विदेशी शराब की दुकानें ही खुलेंगी. वही भी सिर्फ किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र में.
इसका संचालन खुद बिहार स्टेट बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड करेगा. ऐसे में मयखाने को लेकर बदनाम कटहलबाड़ी स्टेशन रोड और खगड़ा पूरी तरह शराबखोरी से मुक्त हो जाएंगे.
जिले में पहले थी 54 शराब दुकानें, अब केवल रह जायेंगे 10 दुकानें: नगर परिषद क्षेत्र में 10 विदेशी शराब की दुकानें खोली जाएंगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. शराब दुकान का संचालन अब सीधे सरकारी एजेंसी करेंगी.
कहते हैं अधिकारी
देशी को नष्ट और विदेशी शराब की खरीद की जायेगी. 31 मार्च की रात से ही सभी शराब दुकानें बंद हो जायेंगी ,जो देसी शराब बचेगी उसे नष्ट कर दिया गया. इसके अलावा विदेशी शराब को खरीद लिया जाएगा.
नोडल पदाधिकारी ,मनीष कुमार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement