9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफीम तस्कर भेजा गया जेल

61 लाख 54 हजार 500 रुपये मूल्य की अफीम बरामदगी के बाद पुलिस व एसएसबी चौकस. एक अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने के बाद ड्रग्स के कारोबार में इजाफा होने की आशंका. किशनगंज : जिले के बहादुरगंज एलआरपी चौक के निकट एक यात्री बस में छिपा कर ले जाये जा रहे 11.190 किलो […]

61 लाख 54 हजार 500 रुपये मूल्य की अफीम बरामदगी के बाद पुलिस व एसएसबी चौकस. एक अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने के बाद ड्रग्स के कारोबार में इजाफा होने की आशंका.

किशनगंज : जिले के बहादुरगंज एलआरपी चौक के निकट एक यात्री बस में छिपा कर ले जाये जा रहे 11.190 किलो अफीम व 2.500 किलो भांग के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार शिक्षक उदय कुमार झा, पिता बौआ झा सुखासन कुमारखंड मधेपुरा निवासी को एनडीपी एक्ट की धारा 22, 23 के तहत गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार शिक्षक जिले के महेशबथना स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बतौर शारीरिक शिक्षक कार्यरत थे.
उन्होंने बताया कि पूर्णिया से चल कर सिलीगुड़ी जा रही हमसफर बीआर38सी 2858 की ट्रेवल्स के जिस स्थान से अफीम व भांग की खेप को बरामद किया गया है उस स्थान के ठीक नीचे वाली सीट पर आरोपी उदय कुमार झा बैठा थे. उन्होंने बताया कि जब्त अफीम की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 61, 54, 500 रुपये आंकी गयी है.
उन्होंने कहा कि आज से पूरे बिहार में शराबबंदी को कड़ाई से लागू करने के बाद अब लोगों का रुझान अफीम, भांग जैसे मादक पदार्थों की ओर होने की संभावना के मद्देनजर ही अफीम की खेप को ठिकाने लगाया जा रहा था. श्री रंजन ने कहा कि अफीम व भांग के इस खेप की बरामदगी के बाद अब स्थानीय पुलिस एसएसबी की सहायता से ड्रग कारोबारियों पर अपनी नजरें गाड़ा दी है.
उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक उदय झा के आगामी पंचायत चुनाव में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किये जाने को ले जिलाधिकारी को भी घटना से अवगत करा दिया गया है व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नयी दिल्ली के महानिदेशक को भी रिपोर्ट भेज दी गयी है तथा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि बहादुरगंज पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से अफीम की बरामदगी के बाद बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 55/16 दर्ज कर ली गयी है व पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें