Advertisement
बहू सेविका, सास सहायिका,योजना का लाभ नहीं
छत्तरगाछ : प्रखंड की डुबानोची पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र गोला पानबाड़ा केंद्र संख्या 10 की सेविका प पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने केंद्र संचालन सेविका के घर पर किये जाने एवं संचालन में घोर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने बीते 25 फरवरी को जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन […]
छत्तरगाछ : प्रखंड की डुबानोची पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र गोला पानबाड़ा केंद्र संख्या 10 की सेविका प पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने केंद्र संचालन सेविका के घर पर किये जाने एवं संचालन में घोर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. जिसे लेकर ग्रामीणों ने बीते 25 फरवरी को जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन देकर उक्त सेविका पर कार्रवाई करने की मांग की है.
पोषक क्षेत्र के ग्रामीण मो मनवार आलम, ताजुल हक, मिजारूल हक तथा जियाउल हक आदि ने बताया कि जिलाधिकारी को दिये आवेदन के हवाले से कहा है कि वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र गोला पानबाड़ा केंद्र संख्यास 10 का संचालन सेविका उमेतुन निशा के निजी निवास स्थान पर किया जा रहा है. सेविका का घर में केंद्र संचालन होने से तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के मिली भगत से केंद्र महज कागजी खानापूर्ति की जा रही है. इसके कारण सरकार की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र में चलाये जा रहे योजना लाभ हमारे बच्चों को नहीं मिल पा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement