ट्रक के परखच्चे उड़े, चालक की मौत
Advertisement
दुर्घटना . रामपुर चौक पर ट्रक मोड़ने के क्रम में िपकअप वैन ने मारी टक्कर
ट्रक के परखच्चे उड़े, चालक की मौत शहर से सटे पश्चिम बंगाल के रामपुर चौक के निकट शुक्रवार प्रात: तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप वैन के बीच भिड़ंत हो जाने से ट्रक चालक की मौत हो गयी. किशनगंज : शहर से सटे पश्चिम बंगाल के रामपुर चौक के निकट शुक्रवार प्रात: तेज रफ्तार ट्रक व […]
शहर से सटे पश्चिम बंगाल के रामपुर चौक के निकट शुक्रवार प्रात: तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप वैन के बीच भिड़ंत हो जाने से ट्रक चालक की मौत हो गयी.
किशनगंज : शहर से सटे पश्चिम बंगाल के रामपुर चौक के निकट शुक्रवार प्रात: तेज रफ्तार ट्रक व पिकअप वैन के बीच भिड़ंत हो जाने से ट्रक चालक की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी22टी 4796 नंबर की ट्रक तिनसुकिया असम से खाद्यान्न लेकर राजस्थान के लिए निकला था. गुरुवार रात्रि ट्रक तहसीम उत्तर प्रदेश निवासी चालक आराम करने की नीयत से रामपुर के निकट एनएच31 किनारे स्थित लाइन होटल में ट्रक खड़ा कर दिया था.
रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार प्रात: वह ज्यों ही रामपुर चौक पर अपने ट्रक को मोड़ कर सही दिशा में लाने की चेष्टा की त्यों ही एनएच31 पर तेज रफ्तार से आ रहे मुर्गा लदे पिकअप वैन ने ट्रक में जोरदार ठोकर मार दी. घटना की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि घटना के पश्चात जहां ट्रक के परखच्चे उड़ गये और चालक तहसीम ट्रक के भीतर बुरी तरह से फंस गया, जबकि बीआर11जीए 0137 नंबर की पिकअप वैन पर लदे दर्जनों मुर्गों की मौत जोरदार झटके की वजह से हो गयी. हालांकि घटना के पश्चात पिकअप वैन चालक सहित अन्य सवार घटनास्थल से फरार हो जाने में सफल रहे. टक्कर की जोरदार आवाज को सुन घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक तहसीम को बाहर निकाल उसे इलाज के लिए इस्लामपुर भेज दिया. परंतु बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
घटना की जानकारी पश्चिम बंगाल की चाकुलिया पुलिस को मिलते ही उसने फौरन दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपन कब्जे में कर लिया तथा मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल भेज दिया.
जोरदार टक्कर में ट्रक के उड़ गये परखच्चे पिकअप वैन चालक फरार
अस्पताल ले जाने के दौरान ट्रक चालक ने तोड़ा दम
मृतक ट्रक तहसीम उत्तर प्रदेश का रहने वाला था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement