पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
युवक की हत्या कर लाश एनएच 31 के किनारे फेंका
पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज छत्तरगाछ : पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत पनासी गांव निवासी मो इमरान पिता अहले करीम 18 वर्ष का बीते रविवार की रात को हत्या कर पश्चिम बंगाल स्थित एनएच31 के बड़ा पुल के समीप फेंक दियेे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इधर इमरान की निर्मम हत्या […]
छत्तरगाछ : पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत पनासी गांव निवासी मो इमरान पिता अहले करीम 18 वर्ष का बीते रविवार की रात को हत्या कर पश्चिम बंगाल स्थित एनएच31 के बड़ा पुल के समीप फेंक दियेे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इधर इमरान की निर्मम हत्या से उनके परिजनों सहित गांव में शोक का माहौल व्याप्त है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मो इमरान अपने फुफेरा भाई मेहमानू गांव के ही राजू हरिजन के साथ रात का खाना खाकर टहलने के लिए इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय रतनपुर के तरफ निकला था. ज्यों ही रतनपुर उच्च विद्यालय के पास पहुंचा पहले से ही घात लगाये दो बोलेरो तथा पांच मोटरसाइकिल पर सवार लोग वहां मौजूद थे
और अज्ञात लोगों ने तीनों को बोलेरों में जबरदस्ती बैठा कर एनएच 31 मुख्य पथ स्थित बड़ा पुल के समीप ले गये तथा मो इमरान को मौत के घाट उतार दिया. इधर मेहमानु तथा राजू हरिजन को घटना को अंजाम देने के बाद मारपीट कर छोड़ दिया.
उक्त दोनों व्यक्ति ने मृतक इमरान के परिजनों को उनके हत्या होने की जानकारी दी. हालांकि इस मामले को लेकर इसलामपुर में अज्ञात प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
इस्लामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक इमरान के दो साथी मेहमानु तथा राजू हरिजन को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement