9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस पदाधिकारी और जवान करेंगे लक्ष्याभ्यास

किशनगंज : अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद जिला पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों को और अधिक धारदार बनाने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के निकट अवस्थित कदमतल्ला सुकना आर्मी कैंप के निकट 3 दिवसीय वार्षिक लक्ष्याभ्यास का आयोजन किया जा रहा है. लगभग 3 वर्षों के पश्चात आयोजित किये जाने […]

किशनगंज : अपर पुलिस महानिदेशक के आदेश के बाद जिला पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों को और अधिक धारदार बनाने के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के निकट अवस्थित कदमतल्ला सुकना आर्मी कैंप के निकट 3 दिवसीय वार्षिक लक्ष्याभ्यास का आयोजन किया जा रहा है. लगभग 3 वर्षों के पश्चात आयोजित किये जाने वाले लक्ष्याभ्यास को लेकर जिला पुलिस के अधिकारियों व जवानों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है.

लक्ष्याभ्यास के प्रथम दिन सोमवार को जहां पुलिस मुख्यालय किशनगंज अंतर्गत आने वाले सभी कार्यालय के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मियों के साथ साथ पुलिस केंद्र किशनगंज के सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया वहीं किशनगंज थाना के गार्ड, जेल गार्ड, एमजीएम कॉलेज के गार्ड, कोचाधामन थाना के गार्ड, यातायात पुलिस, पैंथर पुलिस, सेशन गार्ड, कोर्ट हाजत के गार्ड, कोर्ट पेट्रॉलिंग के गार्ड सहित विभिन्न वीआईपी लोगों की सुरक्षा में तैनात गार्ड ने भाग लिया.

वहीं मंगलवार को जिला पदाधिकारी के हाउस गार्ड, ट्रेजरी गार्ड, जिला जल का हाउस गार्ड, रेल थाना कर्मी के साथ साथ ठाकुरगंज, बहादुरगंज, खारूदह कैंप, कुर्लीकोट गलगलिया, दिघलबैंक, कोढ़ोबाड़ी, गनर्वडांगा, ठाकुरगंज अंचल व बहादुरगंज अंचल अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस कर्मियों ने लक्ष्याभ्यास में भाग लिया. जबकि आयोजन के आखिरी दिन बुधवार को जिलाधिकारी के स्कार्ट गार्ड, पहड़कट्टा, पाठामारी, सुखानी, पोठिया, जियापोखर, पौआखाली थाना में तैनात गार्ड, मैग्जीन गार्ड एवं दंगा नियंत्रक कक्ष के सभी पुलिस कर्मी व किशनगंज जिला बल के सभी पुलिस पदाधिकारी, अंगरक्षक, कार्यालय कर्मी व शेष बचे पुलिस कर्मियों ने लक्ष्याभ्यास में भाग लिया.

लक्ष्याभ्यास के आखिरी दिन बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, एसडीपीओ कामिनी वाला, सर्किल इंस्पेक्टर पुष्कर कुमार सहित कई अन्य आला पदाधिकारी भी लक्ष्याभ्यास में शामिल हुए और अपनी मारक क्षमता को और अधिक मजबूत करने का प्रयास किया. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि इस प्रकार के अभ्यासों से जहां पुलिस की कार्य शैली में उत्तरोत्तर सुधार होता है वहीं उनमें नई उर्जा का भी संचार होता है. आपात स्थिति में अपराधियों से मुकाबला करने में यह अभ्यास वरदान तूल्य साबित होता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel