ठाकुरगंज (किशनगंज) : सोमवार दोपहर में अपराधियों ने दु:साहस का परिचय देते हुए मोटरसाइकिल की डिक्की से एक लाख रुपये उड़ा लिये. दिन दहाड़े घटित इस घटना से जहां लोग सकते में आ गये हैं, वहीं हरकत में आयी पुलिस बैंक सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर लुटेरों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
घटना के बाबत बताया जाता है कि ठाकुरगंज पावर हाउस निवासी हरिशंकर प्रसाद स्टेट बैंक की ठाकुरगंज शाखा से एक लाख रुपये निकाल कर घर जा रहे थे. इस दौरान सोनारपट्टी में सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर एक दुकान पर खरीदारी करने लगे. उसी वक्त घात लगाये एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने डिक्की से रुपये निकाल लिये तथा फरार हो गये. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने हो हल्ला किया तब तक लूटेरे भाग चुके थे.
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे तथा चोरों के बताये रास्ते पर छापेमारी की परंतु सफलता हाथ न हीं लगी. इसके बाद स्टेट बैंक एवं ठाकुरगंज बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसमें अपराधियों के हुलिये के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. अपराधी काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गये.