संघ के शिष्टमंडल ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, मानदेय भुगतान की मांग
किशनगंज : ग्राम कचहरी में कार्यरत न्याय मित्रों का मानदेय भुगतान की मांग को लेकर जिला न्यायमित्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला न्याय मित्र संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार ने बताया कि न्याय मित्रों का पुनर्नियोजन अप्रैल […]
किशनगंज : ग्राम कचहरी में कार्यरत न्याय मित्रों का मानदेय भुगतान की मांग को लेकर जिला न्यायमित्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा.
इस बाबत जानकारी देते हुए जिला न्याय मित्र संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार ने बताया कि न्याय मित्रों का पुनर्नियोजन अप्रैल 2015 से होने के उपरांत न्याय मित्रों द्वारा ग्राम कचहरी का संचालन बिना मानदेय के द्वारा ही किया जा रहा है. सरकार द्वारा अब तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया,
जिससे न्यायमित्रों को आर्थिक विपन्नता का शिकार होना पड़ रहा है. संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता अजीत दास ने बताया कि न्यायमित्रों का पुनर्नियोजन हुए करीब आठ माह बीत चुके हैं लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कारगार कदम नहीं उठाया गया हैं. उन्होंने सरकार से न्याय मित्रों के मानदेय का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की है. प्रतिनिधिमंडल में न्यायमित्र अधिवक्ता आदुलाल हरिजन, मनीष कुमार साहा, जयकिशन कुमार, नरेंद्र कुमार, प्राणतोष पांडेय, मंजर इमाम, चंचल कुमार सिन्हा, लाल मोहम्मद, अब्दुल नोमान सहित बड़ी संख्या में न्याय मित्र शामिल थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










