पौआखाली : पौआखाली पंचायत के आधे से अधिक गांवों को कब तक बिजली नसीब होगी यह भगवान ही बेहतर जाने. प्रखंड का दर्जा पाने की राह में खड़ा पौआखाली का ननकार मुसलिम टोला, केलाबाड़ी गांव, सीशमलबाड़ी, शीशगाछी, मीरभीट्टा, तेलीभीट्टा एवं नयागंज ऐसे प्रमुख गांव हैं जहां की आबादी आज भी बिजली के लिए तरसती नजर आ रही है.
किसी गांव में पोल साल भर से शोभा की वस्तु बन कर गांव वासियों का मुंह चिढ़ा रही है तो किसी गांव में पोल तक नहीं लगा सका है. ऐसे में संबंधित गांव के लोग अगल बगल के गांवों में वर्षों से रोशन हुई बिजली के जलती बल्बों को देख कर अपने गांवों में भी बिजली आने का दिन रात सपना देखने लगे है.
नयागंज निवासी डहुआ लाल राय, पवन कुमार, मीरभीट्टा गांव निवासी सह उपमुखिया मो क्यूम, पूर्व पैक्स चेयरमैन मो कासीम, पंसस मो मुश्ताक आलम आदि लोगों ने बताया कि एक सक्षम पंचायत में निवास करने के बावजूद उनके गांव बुनियादी सुविधाओं में से एक सुविधा बिजली की बहाली का वर्षों से रोना रो रहा है. जबकि ये गांव नेशनल हाइवे और पथ निर्माण विभाग की मुख्य पथ के किनारे बसा है.