किशनगंज : दीपावली व काली पूजा की तैयारी को लेकर शहर में उत्सवी माहौल व्याप्त है. श्रद्धालु नगर परिषद द्वारा बरती जा रही उदासीनता के बाद जहां खुद अपने घरों के आसपास के इलाकों की साफ-सफाई में जुट गये हैं. घरों व प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई व रंग रोगन का काम भी जारी है.
शहर के विभिन्न काली मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाने का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. मूर्तिकार मां काली की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, जबकि सारा शहर अभी से रंग-बिरंगी रोशनी से झिलमिलाने लगा है.
हालांकि शहर में इस वर्ष बिग बजट की काली पूजा कहीं नहीं हो रही है. इसके बावजूद काली पूजा समितियों में आकर्षक सज्जा के दम पर एक दूसरे से आगे बढ़ने की होड़ मची है. दीपावली पर्व को ले शहर के बाजारों में काफी चहल-पहल देखी जा रही है. इस मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा लक्ष्मी गणेश की पूजा किये जाने को लेकर बाजारों में तरह-तरह के लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों की भरमार लगी है. लोग अपनी पसंद व बजट के अनुरूप मूर्तियों की खरीददारी करने में जुटे हैं.
बंगाल से आये मूर्ति विक्रेता सपन पाल ने बताया कि बढ़ती महंगाई के बावजूद 51 रुपये से लेकर 1151 रुपये तक की लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां उपलब्ध है. इसके साथ ही शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में पटाखों, सजावट की वस्तुओं, पूजन सामग्री व विद्युत सज्जा की छोटी-मोटी दुकानें भी ग्राहकों को अपनी ओर आकृष्ट करने में जुटी है. महंगाई की मार के असर से ये छोटे दुकान भी अछूते नहीं है.