23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपद्रवियों पर है एसएसबी की नजर

इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी लगातार दुकान बंद रहने से नेपाल के लोगों को खाने-पीने के सामान की हो रही किल्लत दिघलबैंक : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में मधेशी समुदाय के द्वारा जारी आंदोलन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर […]

इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी

लगातार दुकान बंद रहने से नेपाल के लोगों को खाने-पीने के सामान की हो रही किल्लत
दिघलबैंक : पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में मधेशी समुदाय के द्वारा जारी आंदोलन को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गयी है. सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दी है.
हर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. 12वीं वाहनी के समादेष्टा कोशलेश्वर राय ने बताया कि नेपाल में लगातार जारी हिसंक आंदोलन को लेकर एसएसबी सर्तक है.
किसी प्रकार की संभावित आपात स्थिति से निबटने के लिए एसएसबी ने अपनी चौकसी सीमा क्षेत्र में बढ़ा दी है. उन्होंने बताया कि मुख्य सड़क के साथ सीमा को जोड़ने वाले पगडंडी रास्तों पर एसएसबी की 12वीं वाहिनी के जवानों द्वारा सघन तलाशी ली जा रही है और गश्त भी तेज कर दी गयी है.
उन्होंने बताया कि एसएसबी जवानों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल गश्त शुरू कर दी है. इस दौरान ग्रामीणों को किसी प्रकार की अप्रिय घटना या संदेह होने पर सूचना देने के लिए कहा गया है. इधर पूरे तराई के लगातार दुकान बंद रहने के कारण नेपाल के लोगों को खाने पीने के सामानों की कमी झेलनी पड़ रही है. इस कारण नेपाल के झापा, लहसुना, मदारगाछ, कमात टोली, शरणमती, चरपागाछी, चकचकी, राजगच्छ, पनतापाड़ा, कुआड़ी आदि जगहों से दिघलबैंक बाजार में समान की खरीदारी करनी पड़ रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel