20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुर्लीकोट थाना : गुंडा पंजी में दर्ज 48 लोगों की करायी गयी परेड

कुर्लीकोट थाने में रविवार को गुंडा पंजी में दर्ज लोगों की परेड करायी गयी

ठाकुरगंज. कुर्लीकोट थाने में रविवार को गुंडा पंजी में दर्ज लोगों की परेड करायी गयी. एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह द्वारा इस दौरान उपस्थित लोगों की पहचान की गयी. इस दौरान उन्होंने बताया कि सीमावर्ती थानो के अंतर्गत गुंडा पंजी में दर्ज लोगों की परेड की कार्रवाई आरंभ है. इसी क्रम में कुरलीकोट थाने में गुंडा पंजी में दर्ज 48 लोगों की परेड कराई गई है. इससे पूर्व गलगलिया थाने में परेड कराई गई थी. गुंडा पंजी में 15 प्रकार के कांडों जैसे शराब तस्करी, शराबी, मादक पदार्थ विक्रेता, मुकदमेबाज, छेड़छाड़, संप्रदाय वादी आदि के आरोपियों का नाम दर्ज किया जाता है. इन लोगों के आचरण में सुधार आने पर इनका नाम पंजी से हटाकर समाज के मुख्य धारा से जोडने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा गु़डा पंजी का परेड लगातार जारी रहेगा, ताकि इन सभी का सत्यापन कर इन पर निगेहबानी की जा सके. उन्होंने बताया कि अपराध व अपराधियों पर रोक थाम हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है. असमाजिक तत्वों को चिन्हीत करने का सिलसिला भी जारी है .इस मौके पर कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्दार्थ कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel