19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैट्रिक परीक्षा के पांचवे दिन 352 छात्र रहे अनुपस्थित

जिले के 22 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त चल रही है. शुक्रवार को किसी भी केंद्र से किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है.

किशनगंज.जिले के 22 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त चल रही है. शुक्रवार को किसी भी केंद्र से किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है. सभी केंद्रों में दोनो पालियों में परीक्षा हुई. दोनों पालियों में कुल 16758 परीक्षार्थी शामिल हुए व 352 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहली पाली में 8 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए और 200 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में 8 हजार 292 परीक्षार्थी शामिल हुए और 152 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. शुक्रवार को विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही केंद्र पहुंचने लगे थे. सभी केंद्रों में परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले ही केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों की भीड़ जुटने लगी थी. दूसरी पाली की परीक्षा में गर्ल्स हाई स्कूल केंद्र पर परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले से ही केंद्र के मुख्यद्वार के पास कतारबद्ध हो गए थे. मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी व एसडीपीओ गौतम कुमार केंद्रों का मुआयना कर रहे थे. इस दौरान एसडीएम केंद्र पहुंच कर केंद्र के केंद्राधीक्षक को आवश्यक निर्देश दे रहे थे. वही डीईओ भी कई परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे. सभी केंद्रों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. परीक्षार्थियों की भीड़ भी अत्यधिक थी. परीक्षा समाप्ति के बाद केंद्र के बाहर अच्छी खाशी भीड़ जुटने लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel