सीएम देंगे 376 करोड़ का तोहफा
किशनगंज: मुख्मयंत्री जीतन राम मांझी 376 करोड़ रूपये के लोक कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं में कई ऐसे भी योजनाएं शामिल है जिसके संबंध में मुख्यमंत्री ने अपने विगत दौरे के दौरान घोषणा की थी. जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से प्रेस को […]
जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर एवं पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री के किशनगंज दौरे के कार्यक्रम से अवगत कराया. डीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जितने भी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाना है उनमें 90 फीसदी योजनाएं राज्य संपोषित योजनाएं है.
वहीं 10 फीसदी राज्य व केंद्र दोनों की संयुक्त योजना शामिल है. जिन सड़कों का उद्घाटन होना है उसमें महत्वपूर्ण सड़कों में किशनगंज-बहादुरगंज सड़क, पौआखाली डे मार्केट सड़क आदि शामिल है. श्री पराशर ने कहा कि रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इनके अलावे मुख्यमंत्री अर्राबाड़ी में निर्माणाधीन कृषि महाविद्यालय स्थल पर डोंक नदी के ओर बांध बनाने के कार्य एवं एएमयू को भूमि के महानंदा नदी की ओर से बांध निर्माण का कार्य शामिल है.
उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस सिर्फ प्रशासनिक कार्य न रहे इसमें आम आदमी की सहभागिता हो इसके लिए तीन दिन तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. डीएम ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल खगड़ा स्टेडियम में कृषि यांत्रीकरण मेला का आयोजन किया जा रहा है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










