किशनगंज : दिघलबैंक प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत में वित्तीय वर्ष 2010-11 में निर्गत एमएसडीपी योजना के तहत इंदिरा आवास वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया गया है. जिप सदस्य मौलाना अतहर जावेद ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कर बीडीओ, पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बीडीओ पर लगाया आरोप : जिप सदस्य ने बीडीओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ही पंचायत के कई लाभुक को दो बार इंदिरा आवास आवंटित कर प्रथम किस्त की राशि का भुगतान भी कर दिया गया है. बीडीओ की मिली भगत से बीपीएल संख्या 788 लाभुक नारेजा पति फिरोज आलम, बीपीएल संख्या- 796 लाभुक माबिया खातून पति मो अलाउद्दीन, बीपीएल संख्या 744 लाभुक मसोमात लाल बानो पति स्वर्गीय रकीब अली, बीपीएल संख्या 752 लाभुक तसलीमा खातून पति मो नसीम, बीपीएल संख्या 798 लाभुक रहीमा खातून पति मो अफान, बीपीएल संख्या 918 लाभुक सुहागी बेगम पति समशेर अली सभी ग्राम कठहलबाड़ी, पंचायत जागीर पदमपुर, प्रखंड दिघलबैंक को दोबारा इंदिरा आवास आवंटित कर दिया गया है.
पार्षद ने अपने आवेदन में यह भी लिखा है कि बीपीएल संख्या 803 और 2448 में क्रमश: नाहेदा बेगम व फिरोजा खातून को एक ही एकाउंट नंबर 32201502653 में प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया है. वहीं नेपाल के निवासी को भी इंदिरा आवास देने का आरोप बीडीओ पर लगाया है.
