कोचाधामन प्रखंड बीससूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल ने प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीडीपीओ नागेंद्र कुमार ने बाल विकास परियोजना के तहत संचालित पोषाहार, अन्नपरासन, गोद भराई, टिकाकरण समेत अन्य योजनाओं को लेकर फीडबैक दिया . इस दौरान सीडीपीओ ने बताया कि कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत कुल 324 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है. इसमें से 82 केंद्रों का अपना भवन है. वहीं 59 केंद्र निकटवर्ती स्कूलों में संचालित हो रहा है तथा 182 केंद्र भाड़े के भवन में संचालित है. उन्होंने बताया कि सात केंद्रों में सेविका का पद रिक्त है जबकि 55 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सहायिका का पद रिक्त है. 10 केंद्रों का निर्माण कार्य चल रहा है. इसे लेकर विभाग के वरीय अधिकारी को अवगत कराया गया है. इस अवसर पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दानिश इकबाल ने कहा कि केंद्रों का संचालन सुचारू रूप से हो. बैठक में सीडीपीओ नागेंद्र कुमार, कार्यालय कर्मी जय प्रकाश प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष रंजीत कुमार मंडल, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य नूर इस्लाम नूरी, पंचानंद सिंह, वीणा देवी, महिला पर्यवेक्षिका सरस्वती देवी, पूजा कुमारी, आरफा प्रवीन, रितु रानी, प्रियंका पायल, श्वेता कुमारी, निलीमा सिंह, रिंकू कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

