किशनगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. चौथे दिन की परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं हुआ हैं. नवपदस्थापित जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश गुरुवार को परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया़
Advertisement
परीक्षा केंद्रों का जायजा, व्यवस्था ठीक नहीं होने पर नाराज हुए डीएम
किशनगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गयी. चौथे दिन की परीक्षा में कोई भी परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं हुआ हैं. नवपदस्थापित जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश गुरुवार को परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया़ इस दौरान बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया पहुंचे जिलाधिकारी […]
इस दौरान बालिका उच्च विद्यालय डुमरिया पहुंचे जिलाधिकारी ने वीक्षक को आईकार्ड नहीं पहनने को लेकर फटकारे लगाये़ वहीं परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने को लेकर खड़ी खोटी सुनायी़ इस दौरान जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश के साथ अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी एवं अन्य कई लोग मौजूद थे़
मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन दोनों पालियों में 499 परीक्षार्थी अनुपस्थित
जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार के बताया कि दोनों पालियों के कुल 13193 परीक्षार्थियों में से 12694 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 499 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे. चौथे दिन प्रथम पाली की परीक्षा में कुल 6605 परीक्षार्थियों में से 6364 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 241 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे. दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 6588 परीक्षार्थियों में से 6330 उपस्थित एवं 258 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे.
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए किये गये थे पुख्ता इंतजाम
मैट्रिक परीक्षा पूरी तरह से कदाचार मुक्त हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों के गहन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जा रहा था. छात्राओं की जांच के लिए महिला कर्मी तैनात किये गये हैं. परीक्षा ड्यूटी में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी मुस्तैद दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement