किशनगंज : जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जलस्रोतो को अतिक्रमण मुक्त करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा सोमवार को रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बैठक की. डीआरडीए रचना भवन के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि रमजान नदी क्षेत्र के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार जलस्रोतों को लेकर काफी गंभीर है.
Advertisement
बैठक में डीपीआर बनाने का डीएम ने दिया निर्देश
किशनगंज : जल जीवन हरियाली अभियान के तहत जलस्रोतो को अतिक्रमण मुक्त करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा सोमवार को रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर बैठक की. डीआरडीए रचना भवन के सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि रमजान नदी क्षेत्र के अतिक्रमण को […]
इसलिये रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त कर सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जायेगा. डीएम ने इस मामले में नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि नदी को मुख्य धारा से जोड़ने व सौन्दर्यकरण के लिए सर्वे कराकर डीपीआर तैयार कराये.उन्होंने कहा कि नदी में नाले का गंदा पानी के बहाव को बंद कराया जायेगा.
नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि नाले के गंदे पानी को ट्रीटमेंट करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करें. बैठक में मौजूद सभी वार्ड पार्षदों ने एक स्वर में शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त कर सौन्दर्यकरण करने के कार्य का समर्थन किया.
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, नगर परिषद अध्यक्ष हीरा पासवान, एसडीएम शहनवाज अहमद नियाजी, नप कार्यपालक पदाधिकारी मंजूर आलम, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन, डॉ राजकरण दफ्तरी रेडक्रॉस सोसाईटी के सचिव मिक्की साह, वार्ड पार्षद व भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, वार्ड पार्षद मो कलीमुद्दीन, मनीष जालान, समशुजम्मा उर्फ पप्पू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement