24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर लगाकर बनाया जायेगा गोल्डन कार्ड

पोठिया : गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में आयुष्मान भारत योजना को लेकर डीएम हिमांशु शर्मा व डीडीसी यशपाल मीणा ने जनप्रतिनिधि व सभी विभाग के कर्मियों के साथ बैठक कर योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की. बैठक में डीएम श्री शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड से 1350 बीमारियों का इलाज […]

पोठिया : गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में आयुष्मान भारत योजना को लेकर डीएम हिमांशु शर्मा व डीडीसी यशपाल मीणा ने जनप्रतिनिधि व सभी विभाग के कर्मियों के साथ बैठक कर योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की. बैठक में डीएम श्री शर्मा ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड से 1350 बीमारियों का इलाज देश के अंदर बेहतर हॉस्पिटल में करा सकेंगे.

एक कार्ड से 5 लाख रुपया का इलाज होगा. आगे उन्होंने बताया कि पोठिया प्रखंड में शुक्रवार से आयुष्मान भारत का कार्ड कैंप लगाकर मुखिया के नेतृत्व में किया जायेगा.
प्रखंड क्षेत्र में कुल दो लाख 20 हजार लोगों का कार्ड बनना है. जिसे पंचायत के मुखिया के द्वारा 25 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने की बात कही. बिहार सबसे गरीब राज्य होने के बाद यहां इस योजना का लाभ लोग नहीं उठा रहे है.
जबकि गुजरात, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में लोग पूर्णतः इसका लाभ ले रहे है. मुखिया गण को लाभुकों की सूची सौंप दी गयी है. विकास मित्र, जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों व अन्य कर्मी के लोगो के द्वारा चयनित लाभुकों को कैंप की सूचना दी जायेगी. और लोग महज 30 रुपये देकर अपना कार्ड बना लेंगे.
बैठक समाप्ति के उपरांत कई लोगों ने शौचालय की राशि नहीं मिलने की बात कही. जिस पर डीएम ने तत्काल बीडीओ को सात दिनों के अंदर छुटे हुए लोगो का प्रोत्साहन राशि भेजने की बात कही. इसी प्रकार बुधरा पंचायत के वार्ड नंबर एक स्थित आदिवासी गांव में आजादी के बाद से विद्युतीकरण नहीं होने का आवेदन डीएम को लोगो ने दिया. जिस पर शुक्रवार को बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव मौके पर जायेगी बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें