9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केडीसीए मामले में डीएम ने दिये जांच के आदेश

किशनगंज : किशनगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन और विवाद दोनों का चोली-दामन का साथ है. तभी तो एक के बाद एक लगातार ऐसे विवाद सामने आ रहें हैं. नये मामले की जानकारी के बाद जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने खेल पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक को केडीसीए की वर्तमान टीम द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच कर पूरी […]

किशनगंज : किशनगंज जिला क्रिकेट एसोसिएशन और विवाद दोनों का चोली-दामन का साथ है. तभी तो एक के बाद एक लगातार ऐसे विवाद सामने आ रहें हैं. नये मामले की जानकारी के बाद जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने खेल पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार दीपक को केडीसीए की वर्तमान टीम द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच कर पूरी स्थिति से अवगत कराने का आदेश दिया है.

किशनगंज डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव सुबोध कुमार यादव ने ज्ञापन सौंप डीएम, एसपी सहित खेल पदाधिकारी को मामले से अवगत कराते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं.
ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पूर्व केडीसीए पदाधिकारी मितुल पटेल शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में जिला क्रिकेट लीग के नाम से गलत तरीके से लीग का आयोजन करवा रहा है. जबकि केडीसीए की वर्तमान टीम में मितुल पटेल न कोई पद में है और न ही उन्हें ऐसे लीग करवाने का अधिकार है. जिला के विभिन्न क्रिकेट क्लबों और खिलाड़ियों में उहापोह की स्तिथि पैदा होने का हवाला देते हुए यादव ने जांच की मांग और ऐसे आयोजनों पर रोक लगाने की मांग की है.
उधर वर्तमान कोषाध्यक्ष तारिक इकबाल ने कहा कि पूर्व में उपाध्यक्ष रहे फूल मोहम्मद के नाम का फर्जी इस्तेमाल कर खिलाड़ियों से अवैध रूप से चंदा वसूली का मामला भी सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व सचिव जंगी प्रसाद के नाम का दुरूपयोग कर मितुल पटेल के नेतृत्व में खिलाड़ियों को बहकाया जा रहा है.
पूर्व सचिव जंगी प्रसाद ने अपने नाम का गलत इस्तेमाल करने वालो पर कड़ी नाराजगी जतायी है. जंगी प्रसाद दास ने कहा कि मैंने सचिव पद से 2017 में ही इस्तीफा दे दिया था और तभी से केडीसीए की कमेटी से अलग हूं, मेरे नाम का गलत उपयोग करने वाले अपने आपको सुधार लें.जब मैं उस कमेटी से बाहर हूं तो फिर मेरा केडीसीए से कोई मतलब नहीं है.
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है
केडीसीए के अध्यक्ष संजय जैन का कहना है कि जिला पदाधिकारी, एसपी समेत वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में पूरा मामला दे दिया गया है. खेल प्रेमी और खिलाड़ियों की भावना को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि जल्द ही जांच कर उचित कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें