19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिलन मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

ठाकुरगंज : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आश्रमपाड़ा में अवस्थित हिन्दू मिलन मंदिर में मंगलवार की शाम को पूजा अर्चना की गयी. इसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. इस दौरान फटिक महाराज ने पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा की हिन्दू धर्म में कार्तिक माह का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा हिन्दु […]

ठाकुरगंज : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आश्रमपाड़ा में अवस्थित हिन्दू मिलन मंदिर में मंगलवार की शाम को पूजा अर्चना की गयी. इसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. इस दौरान फटिक महाराज ने पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा की हिन्दू धर्म में कार्तिक माह का विशेष महत्व है.

उन्होंने कहा हिन्दु धर्म में कार्तिक का महीना बहुत ही पवित्र माना गया है. शास्त्रों में इसे पुण्य मास कहा गया है. इ्स दिन स्नान और दान का बहुत महत्व है. उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में पूर्णिमा का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है. प्रत्येक वर्ष 12 पूर्णिमाएं होती हैं.
जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जाती है. कार्तिक पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा और गंगा स्नान के नाम से भी जाना जाता है. इस पूर्णिमा को त्रिपुरी पूर्णिमा की संज्ञा इसलिए दी गई है क्योंकि आज के दिन ही भगवान भोलेनाथ ने त्रिपुरासुर नामक असुर का अंत किया था. वे त्रिपुरारी के रूप में पूजित हुए थे.
ऐसी मान्यता है कि इस दिन कृतिका में शिवशंकर के दर्शन करने से सात जन्म तक व्यक्ति ज्ञानी और धनवान होता है. इस दिन चन्द्र जब आकाश में उदित हो रहा हो उस समय शिवा, संभूति, संतति, प्रीति, अनुसूइया और क्षमा इन छ: कृतिकाओं का पूजन करने से शिवजी भगवान की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से भी पूरे वर्ष स्नान करने का फल मिलता है.
इस मौके पर आयोजित भक्ति संगीत कार्यक्रम, हो, आरती के साथ प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रदीप दत्ता ने किया. इस दौरान उप मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी, रसोशरी लाहिरी, अणिमा कुंडू, शोभा देवनाथ, आनंदो सहा, अनिल घोष, अमरेन्द्र चटर्जी, आनंदो सहा, शंभू सरकार, बाबू सहा, गीता घोष, रीना सरकार, निर्मल घोष आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें